Connect with us

उत्तराखण्ड

निशुल्क चिकित्सा व स्वास्थ्य स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

रिपोर्टर ,,,यूं एस सिज़वाली,

भवाली , धारी ब्लॉक के गुनिया लेख में हीलिंग होम बैली चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता सागर पांडे व पत्रकार यु एस सिजवाली के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा परामर्श, निशुल्क दवाई वितरण एवं स्वास्थ जागरूकता शिविर का कार्यक्रम किया गया दूरस्थ क्षेत्र के करीब 100 से अधिक
लोगों को‌ डा० बिंदु कुलश्रेष्ठा एवं अंजुला जैन द्वारा डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर के बारे में जागरूकता के वारे जानकारी दी गई अपना चिकित्सी परामर्श लेकर निशुल्क दवाई प्राप्त की इस दौरान दूरस्थ क्षेत्र देव नगर हरी नगर चूड़ीगाड पालडा से बड़ी संख्या में लोगों ने आकर अपना चिकित्सी पर परीक्षण कराया और दवाइयां प्राप्त की इस कैंप में डॉक्टर बिंदु कुलश्रेष्ठ विभाग अध्यक्ष गैस्ट्रोलॉजी राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल तथा डॉक्टर अंजुला जैन हीलिंग होम वैली की मिस शैली जगदीश गिरी गंगा सिजवाली सागर पांडे गिरीश चंद्र रमेश चंद्र विनोद कुमार जीवन चंद्र इंदिरा देवी उमेश चंद्र राकेश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे


More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page