Connect with us

उत्तराखण्ड

देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी ने किए गोल्ड व सिल्वर मेडल लाए सगे भाई बहनों तैराक होनहार बच्चो को किया सम्मानित,,

*
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून

देहरादून,आज जिस तरह से युवा पीढ़ी नशे के शिकार में चपेट मे है दूसरी तरफ जो खेल की रुचि रखते हैं उनको प्रोत्सन देने वाली समाज सेवी संस्थाएं अगर इन बच्चो का हौसला अफजाई के लिए आगे आए तो निश्चित ही बच्चो में खेल की रुचि दिखाई देगी लेकिन अगर बच्चे खेल में रुचि रखते तो उनको आर्थिक स्थिति से गुजना पड़ता है अगर ,कोई खेल प्रेमी इनकी और भी ध्यान दे दो जो एक गरीब परिवार से होते हुए भी देहरादून का नाम रोशन कर रहे है और हो सकता है की इन्हे अगर सुविधाएं मिले तो ये देश के लिए भी मेडल ला सकते है इस कर्म में आज इन्हे अपने कार्यालय में सम्मानित किया व इनकी हौसला अफजाई की…
यह हमारे देहरादून के होनहार बच्चे जो एक ही परिवार के सगे बहन भाई है इसमें से “महक शर्मा” ने बालिका वर्ग की तैराकी में 100 मीटर से 200 मीटर के ब्रेस्ट स्ट्रोक मे देहरादून की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में में “गोल्ड मेडल” लेकर अपने मां-बाप का और देहरादून का नाम रोशन किया
दूसरे वर्ग में एक का भाई “यश शर्मा” ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 50 मीटर के ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रतिभाग लेकर “सिल्वर मेडल” जीता है
तीसरे नंबर पर इन्हीं का बड़ा भाई “दिव्यांश शर्मा” मे भी 100 मीटर से 200 मीटर की राज्य स्तरीय तैराकी की प्रतियोगिता में “सिल्वर मेडल” लेकर अपने मां-बाप का और देहरादून का नाम रोशन करा…

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page