Connect with us

उत्तराखण्ड

बिजली ने दरो पर बढ़ोतरी को लेकर यश वीर आर्य ने बिजली नियाक आयोग को पत्र भेजा,,,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून

देहरादून यश वीर आर्य जागरूक बनो आवाज उठाओ के संयोजक द्वारा कहा गया है कि। मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन ने बिजली दरों के पुनः बढ़ाने के लिए आपको पुनर्विचार याचिका भेजी है जिसका किसी भी दृष्टिकोण से कोई औचित्य नही।
जब मार्च 2023 मे ही ,2024-25 के लिए बिजली दरों मे 6.92% की बढ़ोतरी कर ही गई थी,उस दर्द से उपभोक्ता अभी उबरा भी नही कि अगले 6 माह के लिए 8.97% बढ़ोतरी का नया प्रस्ताव भेजकर एक भोंडा मजाक ही किया है जिसे उपभोक्ता सहन नही करेगा। जनता किस किस की महगाई की मार सहती रहेगी।
वास्तविकता तो यह है कि ऊर्जा निगम अपने अपव्यय पर नियंत्रण नही लगाता जिसका बोझ उपभोक्ता पर जल्दी जल्दी बिजली दरों मे बढ़ोतरी करके डालता है जो निंदनीय है।इस ऊर्जा प्रदेश मे यह हाल तो अन्य स्थानों पर क्या होगा। इस मुद्दे पर जनसुनवाई औचित्यहीन
हमारा आपसे अनुरोध है कि निगम की पुनर्विचार याचिका बिना सुनवाई के ही रद्द करके आयोग और जनता का समय बचाया जाए।
वर्तमान वित्त वर्ष के बाद जब दरों का निर्धारण हो वह तीन वर्ष के लिए हो, उसमे प्रति यूनिट दरों के अतिरिक्त कोई भी अन्य भार न हो क्योंकि हर वस्तु/सेवा का मूल्य सब तरह के कर सहित होता है।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page