उत्तराखण्ड
जौनंसार के लखवाड ग्राम सभा में पानी का संकट सभी ग्राम वासी परेशान,विकास चौहान
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून
मसूरी:जौनंसार लखवाड ग्राम सभा जौनसार बाबर की मूलभूत समस्याओं को पुरजोर तरीके से शासन प्रशाशन के सामने उठाएगा युव जन समाज संगठन=विकास चौहान लखवाड के पूर्व प्रधान नारायण सिंह चौहान ने उठाई लखवाड ग्राम सभा की पेयजल के पानी की किल्लत की समस्या जौनसार कालसी ब्लॉक के लखवार क्षेत्र में पूर्व प्रधान नारायण सिंह चौहान के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की लकवाद क्षेत्र में पेयजल के पानी की किल्लत की भारी समस्या क्षेत्र वासियों के सामने संकट बनी हुई है लोगों के घरों में पानी न आने के कारण स्कूली बच्चों महिलाओं को दूर दराज स्रोत से पानी ठोकर लाना पड़ता है जिस कारण बच्चों की शिक्षा पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है महिलाएं के जनजीवन पर भी भारी असर देखने को मिल रहा है इस त्योहार के समय पर पानी न आने से लकवाद क्षेत्र में दुर्धरा की अतिथि और मेहमान आने से भी कतरा रहे हैं जिसको देखते हुए पूर्व प्रधान नारायण सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित लखवार क्षेत्र में पानी की क्या समस्या को बार-बार शासन प्रशासन के सम्मुख उठाया गया किंतु इस और कोई भी जनप्रतिनिधि व विभाग या शासन प्रशासन नहीं देख रहा है उनकी उदासीनता के चलते लकवाद क्षेत्र में पानी की समस्या को
लेकर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है स्थानीय ग्राम वासियों के बच्चों की शिक्षा पर गलत प्रभाव पड़ रहा है बच्चों को महिलाओं को ग्राम वासियों को पानी की समस्या को देखते हुए पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ता है दूर दराज स्रोतों से जाकर पानी सर पर ठोकर लाना पड़ता है हमने इस समस्या को कई बार पानी पेयजल के सब अधिकारियों को अवगत कराया किंतु उनकी उदासीनता के चलते आज भी ग्रामवासी प्यासे हैं
इसी क्रम में लकवाद ग्राम सभा के पूर्व प्रधान नारायण सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम सभा में जौनसार बाबर में वन विभाग की ओर से देवदार की माफी दी जाती है जिसके लिए ग्राम वासियों की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधि की ओर से पर भाग्य वन अधिकारी चकराता वानप्रभा को बार-बार लिख कर दिए जाने के बाद भी देवदार की माफी वर्तमान में नहीं मिल पा रही है जिस कारण ग्रामवासी वन विभाग के चक्कर काट कर परेशान हो चुके हैं और कोई भी अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है इस पर पूर्व प्रधान नारायण सिंह चौहान ने उत्तराखंड राज्य के वन मंत्री से वन विभाग के शासन में बैठे सचिव महोदय से अपील की है की राजधानी देहरादून के अंतर्गत लक्ष्मण क्षेत्र की इस समस्या पर जौनसार बाबर की इस समस्या पर ध्यान दिया जाए और समस्या का संज्ञान लेते हुए क्षेत्र वासियों को राहत देने के उद्देश्य से हमारी समस्या का समाधान कराया जाए
उत्तराखंड जिला देहरादून से आए एक प्रतिनिधि मंडल युवजन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास चौहान जी के नेतृत्व में जौनसार बाबर के कालसी ब्लॉक की भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत लखवाड ग्राम सभा गया जहां पर लखवार ग्राम सभा के पूर्व प्रधान नारायण सिंह चौहान ने अपने साथियों के साथ प्रतिनिधिमंडल का जोरदार स्वागत किया युवजन समाज की प्रतिनिधिमंडल ने लखवार ग्राम सभा में घूम कर भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत वहां के लोगों की समस्याओं को सुना और क्षेत्रीय स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं को जिला मुख्यालय देहरादून में एवं शासन प्रशासन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाने का काम अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज के कार्यकर्ता करेंगे
इस अवसर पर पूर्व प्रधान नारायण सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम सभा में पीने के पानी पेयजल की विकट समस्या गहरा गई है गर्मी के समय बहुत बुरा हाल है आज हम सर्दी के समय में खड़े हैं और यहां आज भी पानी की बूंद बूंद के लिए ग्राम वासी तरस रहे हैं उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारी संबंधित अधिकारी की उदासीनता के चलते लखवार गांव के लोग पानी की समस्या से ग्रसित हैं इस अवसर पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि विकास चौहान ने कहा कि ग्राम सभा की समस्या पर गंभीरता पूर्वक लेकर हम लोग लिखित रूप में शीघ्र ही इस समस्या को शासन प्रशासन के समक्ष उठाने का काम करेंगे और ग्राम वासियों को राहत दिए जाने के लिए संगठन आगे आकर काम करेगा युवजन समाज से जुड़े कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि आप लोग आगे जाकर कम करें जिस भी प्रकार की समस्या होगी उसको हम लोग संगठन के माध्यम से आगे शासन प्रशासन के समक्ष ले जाकर उसके समाधान के लिए कार्रवाई करेंगे
इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार यादव एडवोकेट एवं मसूरी शहर के शहर अध्यक्ष भारत लाल एवं श्री शीशपाल डांडिया जी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे