उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय सिख संगत के पूर्व राष्ट्रीय सचिव चरण सिंह नायक की चौथी पुण्यतिथि में श्रदांजलि अर्पित कर उनके संकल्पों को पूरा करने का किया आह्वान,,,
अजय सिंह देहरादून
देहरादून में उत्तराखंड बंजारा सेवा संघ ऑल इंडिया व राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत, व बंजारा सेना द्वारा पूर्व में राष्ट्रीय सिख संगत के पूर्व राष्ट्रीय सचिव चरण सिंह नायक की चौथी पुण्यतिथि में श्रदांजलि अर्पित कर उनके संकल्पों को पूरा करने का किया आह्वान
देहरादून. आज पटेल नगर गुरु रोड में राष्ट्रीय सिख संगत के पर्व राष्ट्रीय सचिव सरदार चरण सिंह नायक को उनकी चौथी पुण्यतिथि में श्रदांजलि दें कर उनके अधूरे संकल्पों को पूरा करने का कार्य किया जायेगा इस अवसर पर उत्तराखंड बंजारा सेवा संघ ऑल इंडिया सरदार जायमल सिंह व धारा सिंह ने कहाँ की सरदार चरण सिंह नायक द्वारा सदैव आम जन मानस को लेकर और विशेष रूप से बंजारा समाज के हक हुकुको के लिये चाहें दिल्ली हो या बॉम्बे या उत्तराखंड सदैव समाज की भलाई में आपने आप को आगे रखा है और सदैव समाज को प्रेणा देने का कार्य किया है वहीँ राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ की राष्ट्रीय सिख संगत में राष्ट्रीय सचिव चरण सिंह नायक के नेतार्ताव में कार्य करने का मौका मिला वह सदा बिना भेदभाव के राष्ट्रीय हित व समाज हित को सदैव समर्पित रहें वह सदा अग्रणी हो कर सिख अधिकारों के लिये भी निरंतर आपनी आवाज संगठन के माध्यम से सरकार तक रखते रहें और अंतिम समय तक संघर्ष शील व समर्पित रहें वहीँ अखिल भारतीय बंजारा सेना के अवतार सिंह ने कहाँ की सरदार चरण सिंह नायक का योगदान इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया है इस अवसर पर सरदार दयाल सिंह, रामपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, जार्नेल सिंह महक, देवेंद्र सिंह, कवर सिंह, लाखन सिंह, जनक सिंह, बिजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे