Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून में हुआ सिख युथ थिंक फिस्ट,,

अजय सिंह देहरादून,,,

देहरादून. आज रेस कोर्स में अमरीक़ हॉल में सिख युथ थिंक फिस्ट का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहाँ की सिख हर परस्थिति में आनंद में रहता है क्योकि गुरु ने आपने सिखों को सदा चरदी कला में रहने की सीख दी तभी इतिहास में सिखों ने आपने बंद बंद कटवाए खोपरिया लोहाईया वहीँ प्रतेक सिख गुरु को रोज नित गुरबाणी नाल जोर कर वहीँ सिख गुरु के हुकम में चलने वाला हो और अमृत धारी हो वहीँ सिख गुरु की रेहनी में चले इस कार्यक्रम का आयोजन अकाल पुरख की फ़ौज द्वारा किया गया इस दौरान देहरादून में सिख स्त्री सम्मेलन व सभी गुरुद्वारों उत्तराखंड का सम्मेलन व उत्तराखंड में सिख नौजवान सम्मेलन भी आयोजित करने का आह्वान वक्ताओं द्वारा किया गया : शहीद भाई तारु सिंह जैसे कैसे संत सिपाही बना जा सकता है गुरु हरगोविंद सिंह ने मिरी पीरी से जोर कर संत सिपाही के गुण सिखों को धारण करना सिखाया आज हम गुरु के विचारों से दूर होते जा रहें है हमें अब गुरु के बताये विचारों पर चल कर में मरा मेरा पंथ जिवे की भावना को मजबूत कर पंथ और समाज दी चरदी कला विच आपना दशवंद कड कर करना चाहिए इस अवसर पर देविंदर पाल सिंह, सुख चैन सिंह, हर प्रीत सिंह, सतपाल सिंह जी, जसदीप सिंह, हरविंदर सिंह माँगा, दलजीत सिंह, तलवेन्दर सिंह, गुरमीत सिंह, मनमीत सिंह, बलबीर सिंह साहनी, भाई जसप्रीत सिंह कुलदीप सिंह ललकार आदि मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page