Connect with us

उत्तराखण्ड

सिद्ध बोलण शुभ बचन, धन नानक तेरी वडी कमाई”



हलद्वानी। साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष्य में आज पहली प्रभातफेरी प्रातः 5.00 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा से आरम्भ होकर गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा,काठगोदाम की और प्रस्थान हुई। संगत बेस अस्पताल, गुरु नानक पूरा से बसों में बैठ कर चड्डा बिल्डिंग कालटैक्स तक पहुंची और फिर वहाँ से पैदल गुरबाणी गायन करते हुए गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा काठगोदाम पहुंची। जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। नौजवान बच्चे बच्चीयों ने भी बड़ी संख्या में हाज़री भारी। संगत ने “ऐसे गुर को बल बल जाईये और सतगुर नानक प्रगटया, मिटी धुंध जग चानण होआ” आदि शबदों का गायन किया। प्रभात फेरी के रास्तों में काठगोदाम की संगत ने पुष्पवर्षा कर प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया।गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की कमेटी की तरफ से गुरद्वारा काठगोदाम की कमेटी एवं संगत का धन्यवाद किया गया।इस क्रम में कल दूसरी प्रभातफेरी गुरद्वारा श्री गुरु हरि कृशन साहिब जी, रामपुर रोड, गली नंबर 6 में जाएगी। प्रभातफेरीयां 25 नवम्बर तक होंगी।27 नवंबर को रामलीला मैदान में धार्मिक दीवान सजेंगे जिसमे बाहर से आये पंथ के महान कीर्तनिये एवं प्रचारक गुरबाणी विचार एवं कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे एवं गुरु का लंगर बरतेगा ।प्रभातफेरी में जहां समूह साध संगत एवं इलाका निवासियों ने सहयोग किया वहाँ विशेष रूप से जसपाल सिंघ,अमरजीत सिंघ, रविंदरपाल सिंघ,तजिंदर सिंघ,मनप्रीत सिंघ,अमरजोत सिंघ,कमलदीप सिंघ,अमनपाल सिंघ,अवनीत सिंघ, बलजीत सिंघ ,आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page