Connect with us

उत्तराखण्ड

भारत रत्न जय प्रकाश नारायण की जयंती परसर्वोदय मण्डल द्वारा श्रद्धासुमन,,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,,

देहरादून ,,,लोक नायक भारत रत्न जय प्रकाश नारायण की जयंती पर सर्वोदय मण्डल,देहरादून द्वारा दून लाइब्रेरी के सभागार में श्रद्धासुमन कार्यक्रम के आयोजन किया गया ,मुख्य वक्ताओं मे श्री सोमबारी लाल उनियाल,डॉ सच्चिदानंद सचान,डॉ ए के घिल्डियाल ने बताया कि किस प्रकार से जेपी के आंदोलन मे देश मे संपूर्ण क्रांति की ओर कदम बढ़ाते हुए उस समय की सरकार को हटाया था और देश को नया विकल्प दिया लेकिन घटक दलों की खींचतान के कारण ज्यादा समय चल नही सका। आज भी देश मे 1974 जैसे हालात बन चुके हैं जिसके लिए किसी को जेपी बनना होगा। इस अवसर पर सरदार जसपाल सिंह दुग्गल ने जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा अपनी और से बनाकर कहीं लगबाने का प्रस्ताव दिया जिसे स्वीकार कर लिया गाय।जयकार्यक्रम के अंत मे पिछले दिनों स्वर्गवासी हुई सर्वोदई शशि रावत के जीवन पर ,कुसुम रावत ने प्रकाश डालते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर मौन रखा गया अध्यक्ष यश वीर आर्य द्वारा धन्यवाद दिया गया,उपस्थित लोगों मे हरबीर सिंह कुशवाहा, डॉ इन्दु शुक्ला,डॉ रश्मि पैन्यूली,नवीन मित्तल,रामचंद यादव,दयानंद अरुण,नीरू शर्मा, दो विजय शंकर शुक्ला,प्रकाश चंद थपलियाल,विवेक, तिवारी,पार्थ सिंह,डॉ लालता प्रसाद, रजनीश गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता, जय दीप सिंह यश वीर आर्य आदि शामिल थे,


More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page