Connect with us

उत्तराखण्ड

सारथी फाउंडेशन समिति की बैठक निजी बैंकेट हाल में आयोजित की गई,,

हल्द्वानी, सारथी फाउंडेशन समिति की एक बैठक निजी बैंकेट हाल मुखानी रोड हलद्वानी में आयोजित की गई । आज की बैठक में सारथी की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संस्था अध्यक्ष नवीन पन्त ने कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की ,
जिसमें दीक्षा पन्त पांडे को कोडीनेटर, मंजू सनवाल को जयंती स्थापना दिवस कार्यक्रम संचालन सहित संयोजिका संगठन मंत्री, शीला भट्ट को कविता साहित्य एवं लेखन पाठन कार्यक्रम प्रमुख महिला सह सचिव, रंजना जोशी को प्रचार प्रसार एवं सूचना प्रमुख (वरिष्ठ) मंत्री, मीना साही को महिला सह संगठन मंत्री, सोना तिवारी को महिला सह सचिव, डाक्टर दीप्ती जोशी को चिकित्सा कैम्प संयोजक प्रभारी, पूजा पन्त को सह सोशल मीडिया प्रभारी, भावना पाण्डे को संस्था कार्यक्रम सूचना प्रभारी प्रमुख, कौशल्या जोशी को सदस्य, कला नेगी को सदस्य, कमला जोशी को सदस्य, बीना जोशी को सदस्य,जानकी रैगाई को सदस्य बनाया गया एवं उधमसिंह नगर जिले मै डॉ शाह खान राजशाही जी को प्रमुख नियुक्त किया संस्था के अध्यक्ष नवीन पन्त एवं सचिव ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा संस्था का आईं कार्ड पहनाकर फूल माला से स्वागत किया गया साथ ही हल्द्वानी से भी कार्यकारिणी विस्तार किया गया।

आज की संस्था बैठक मै हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिवाली उत्सव को मनाने के लिए संस्था पदाधिकारियो सदस्यों द्वारा सुझावो पर चर्चा वार्ता कर दिवाली उत्सव की रूपरेखा तय की एवं 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस समारोह को मनाने की रूप रेखा भी तय की गयी जिसकी जिम्मेदारी सर्वसम्मति से संगठन मंत्री मंजू सनवाल को दी गई और कार्यक्रम की संयोजिका नियुक्त किया गया,

कार्यक्रम में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया और सभी ने संकल्प रत रहते हुए जनसेवा को समर्पित भाव से कार्य कर सारथी फाउंडेशन समिति के जनहित समाज सेवा के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया, बैठक का संचालन सचिव ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा किया गया,आज की बैठक मै अध्यक्ष नवीन पंत,सचिव ज्ञानेंद्र जोशी,कोषाध्यक्ष कमल जोशी, दीक्षा पंत पांडे,पूजा पंत,हरीश जोशी,हेमा जोशी,जयप्रकाश,डॉ दीप्ति जोशी,मीना साही,गीता बेलवाल,मंजू सनवाल,रंजना जोशी,भावना पांडे,सोना तिवारी,कला नेगी,कमला जोशी,बबिता टकवाल,कैलास जोशी,आनंद आर्य,बीना जोशी,शीला भट्ट,जानकी रैगाई,कौशल्या जोशी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page