Connect with us

उत्तराखण्ड

सूचना का अधिकार आर टी आई कार्यकर्त्ता भ्रष्टाचार को उजागर करने की कीमत विकेश नेगी को किया जिला बदर ,,,राष्ट्रीय माह मंत्री वेद गुप्ता,,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून

देहरादून,,,लोक तंत्र व राम राज्य का दावा करने वालों के राज्य में संसद से पारित सूचना का अधिकार आर टी आई कार्यकर्त्ता भरस्टाचार को उजागर करने की कीमत विकेश नेगी को जिला बदर कर आर टी आई कार्यकर्त्ताओ को किया जा रहा अपमानित वहीँ राज्य सूचना आयुक्तो की चुपी कर रही है सवाल राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत द्वारा चखुवाला कार्यलय में बैठक कर आर टी आई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी जिन्होंने बड़े बड़े घोंटलो को खोला उन्हें सम्मान देने के स्थान पर अपमानित कर जिला बदर करना कतई उचित नहीं किया जा सकता है राष्ट्र वादी आर टी एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत आर टी आई कार्यकर्त्ताओ के सुरक्षा की माँग कर आर टी आई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी को जिला बदर करने के आदेश पर तत्काल रोक लगानी चाहिए इक और रोज ऐसे अनेक प्रकरण आते है जिसमें राजनितिक दलों से जुड़े लोगों पर ऐसे ही भूमि हरपने व कब्ज़ा करने के अनेकों मुकदमे रोज दर्ज हो रहें है उन पर जिला बदर की कोहि कार्यवाही नहीं की जाती है मात्र आर टी एक्टिविस्ट को बदनाम करने के उदेश्य से उसे जिला बदर करना कहाँ तक उचित है, जब कानून सब के लिये सम्मान है तो ये भेदभाव क्यों वहीँ पूर्व में सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व में आर टी आई कार्यकर्त्ताओ को सुरक्षा प्रदान करने को कहाँ था जिस पर भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय द्वारा जिओ आदेश जारी कर सभी राज्यों से आपने आपने राज्यों के आर टी आई कार्यकर्त्ताओ को सुरक्षा देने को कहाँ था जिस पर अब कोहि अमल होता नहीं दिख रहा है ये विचार राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहे वहीँ राष्ट्रीय माह मंत्री वेद प्रकाश ने कहाँ की ना केवल सूचना का अधिकार में सूचनाएँ दिलवाना सूचना आयोग के कार्यों में आता है अपितु आर टी आई कार्यकर्त्ताओ के अधिकार के सरक्षण का कार्य भी सूचना आयोग के कार्यों व डाइत्व में आता है अभी तक राज्य सूचना आयुक्त ना केवल सूचनाएँ दिलवाने में असफल हो रहें है अपितु आर टी आई कार्यकर्त्ताओ पर हो रहें दमन व आमनवीय व्यवहार पर चुपी पर्शन चिन लगाती है एडवोकेट विकेश नेगी आर टी आई एक्टिविस्ट ने भरस्टाचार को उजागर कर दिया तो वह कहीं लोगों के निशाने में आ गये आज जिस प्रकार से जन हित व भरस्टाचार उजागर करने वालों को सम्मानित करने के स्थान पर अपमानित किया जा रहा है ये उचित नहीं है वहीँ प्रदेश अध्यक्ष राकेश भट्ट ने कहाँ की राम राज्य व लोकतंत्र का दावा करने वाले भरस्टाचार के मामले में चुपी धारण कर उसका जवाब देने के स्थान पर उसका भेद खोलने वालो को पड़तारित किया जा रहा है और संसद से पास सूचना के अधिकार को कम जोर कर जिम्मेदारी व जवाबदेही से बचा जा रहा है और बाते बड़ी बड़ी और जीरों तोलर्स की बात की जाती है जब की धरातल में कुछ नहीं वहीँ प्रदेश माह मंत्री उत्तराखंड राकेश शर्मा ने कहाँ की आगामी दिनों में जिला अधिकारी देहरादून के माध्यम से ग्रह मंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा और आर टी आई कार्यकर्त्ताओ की सुरक्षा को यक़ीनी बनाया जायेगा इस अवसर पर अरविन्द मल्होत्रा एडवोकेट मनीष अमित वर्मा राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय संगठन सचिव कृष्ण गोपाल रुहेला, प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट, राकेश शर्मा माह मंत्री, कैलाश सेमवाल, राजकुमार, दीपक गुसाईं, हेमंत शर्मा, शुभम ठाकुर, बिजेंद्र सेमवाल, राजेश नाथ, शिवम भट्ट जिलाध्यक्ष, जिला माह सचिव पारस थपलियाल, वैभव पंथ, अभिषेक राघव, गौरव नौटियाल आदि मौजूद थे

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page