Connect with us

उत्तराखण्ड

विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता नन्हें मुन्ने बच्चों को किया सम्मानित,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,
,खेल दिवस पर उत्साहित दिखाई दिये नन्हें मुन्ने बच्चे,
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के नन्हें मुन्ने बच्चों ने सनबिम्स खेल दिवस पर विभिन्न प्रकार की दौड़ व अन्य स्पर्धाओं में प्रतिभाग करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया और इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वालों में पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिये।
यहां सहस्त्रधारा रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के मैदान में सनबिम्स खेल दिवस का शानदार आयोेजन किया गया और इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल न्यू रोड के निदेशक विक्रांत चौधरी मुख्य अतिथि एवं काउंसलर चारू चौधरी विशिष्ट अतिथि रहे और इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रांत चौधरी व विशिष्ट अतिथि चारू चौधरी के साथ ही स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, निदेशक चन्द्रिका चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर एवं आसमान में गुब्बारे छोड़कर खेल दिवस का शुभारंभ किया।
इस दौरान यूकेजी सी के नन्हें मुन्ने बालकों की सैक रेस में प्रतिभाग किया और इस रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आकर पुरस्कार हासिल किये। वहीं यूकेजी ए के बच्चों की कंगारू रेस हुई और इसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान कक्षा एक के बच्चों की फ्रोग रेस, कक्षा दो के नन्हें मुन्नो बच्चों की बैलेंसिंग द बुक रेस, कक्षा एक सी के बच्चों की फैरी रेस, कक्षा दो डी के बच्चों की पचास मीटर रेस, बाधा दौड़, नींबू व चम्मच दौड़, किताबों को बैग में भरकर भागने वाली रेस, पचास मीटर कप्पल रेस, एलकेजी के बच्चों की क्रिकेट रेस, यूकेजी सी के बच्चों की होपिंग द होला हूप रेस आयोजित की गई।
इस अवसर पर कक्षा एक ए के बच्चों की जैली फिस रेस, एलकेजी के बच्चों की गारलेंड रेस यानी पार्टनर रेस, कक्षा दो बच्चों ने पीटी का शानदार प्रदर्शन किया और वहीं कक्षा एक के बच्चों ने मैकिंग द पिरामिड रेस, यूकेजी ए के बच्चों की बेक द केक रेस में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और वहीं नन्हें मुन्ने बच्चों ने योग के माध्यम से विभिन्न आसन किये और योग के जरिये उपस्थित लोगों को रोगों से दूर रहने का सभी को संदेश दिया।
यूकेजी कि बच्चों दुआरा बादल पे पाओं है गाने पर ड्रिल प्रस्तुति की और बच्चों ने योगा की बेहतरीन प्रस्तुति दिखाई दी ।छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने सराहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विभिन्न रेसों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रांत चौधरी ने स्कूल के बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिया और अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपाली सिंह ने अपने समापन भाषण में छात्रों, अभिभावकों और पूरे स्कूल समुदाय को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ खेल दिवस का समापन किया गया। इस अवसर पर सनबिम्स खेल दिवस में स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, निदेशक चन्द्रिका चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, शुभि थापा, आयुष सहित छात्र छात्रायें, शिक्षक शिक्षकायें एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page