Connect with us

उत्तराखण्ड

आईटीएफ एमटी 100(अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता)टूर्नामेंट- आपटिमम जेम्स कार्बेट कप 2024वेन्यू- आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ावदिनांक- 3 से 8 अक्टूबर तक,,

हलद्वानी चुनाखान बैल पड़ाव ,,,आप्टिमम टेनिस एकेडेमी के निदेशक, देवेन्द्र सिंह रावत के साथ वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया कि दिनांक 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के मध्य होने वाले आटीएफ एमटी 100 (आप्टिमम जेम्स कार्बेट कप) के आयोजन से सम्बंधित होने वाले समस्त कार्य पूरे कर लिए गए हैं।
रावत ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता मेरे दादाजी स्वर्गीय श्री बी0 एस0 रावत जी की स्मृति में आयोजित की जा रही है।, इस प्रतियोगिता के प्रारंभ होने से पहले ही ऐकेडेमी व रावत फार्मस को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है व लगभग 105 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की पुष्टि हो चुकी है, इसमें 30 वर्ष से 75 वर्ष तक के महिला व पुरुष खिलाड़ी प्रतिभागी हैं। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न टेनिस खिलाड़यों जिसमें प्रमुख रूप से नरेंद्र जंगपांगी,प्रिसिंपल इन्कम टैक्स कमिश्नर,कुमांऊ क्षेत्र, प्रोफेसर श्री अमित जोशी, कुमांऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल, केपीसीएल के निदेशक श्री विवेक अग्रवाल,हल्द्वानी, चूनाखान निवासी ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट,मैनेजर सेवानिवृत्त एस0बी0आइ0, संदीप तिवारी व ललित बेलवाल दोनो अधिवक्ता हाईकोर्ट नैनीताल, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस डी0एन0एस0 बिष्ट,चूनाखान, हल्दूचौड़ निवासी महेंद्र सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल, फॉरेस्ट के देवेन्द्र सिंह बिष्ट, प्राइवेट सेक्टर से अंकुर शर्मा,अमलतास कालोनी, मानवेंद्र हरबोल, राघवेंद्र साह,इंडिया होटल,नैनीताल के स्वामी, बन्ना खेड़ा के जय राजपूत, हल्द्वानी एकसल मोटर्स के हिमांशु कुमार, रामनगर के कमल सती, राजीव तिवारी, अजय एलहेंस,पूरन सिंह बिष्ट नैनीताल जबकि अलमोड़ा जनपद के रानीखेत से गौरव पांडेय,गोपाल बवाड़ी,प्रभात मेहरा व अरविंद साह आदि के विचारों में समानता पाई गई। सभी का मानना था कि इस कुमांऊ क्षेत्र में इस तरह के अंतरराष्ट्रीय टेनिस का आयोजन एक नयी पहल है, इससे निश्चित ही इस विश्व प्रसिद्ध खेल का स्थानीय क्षेत्र में विकास तो होगा ही साथ-साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक टेनिस प्लेटफार्म तैयार होगा। पूरा डीटीए, नैनीताल परिवार, आप्टिमम टेनिस एकेडेमी के साथ खड़ा है व पूर्ण सहयोग दे रहा है। वयोवृद्ध टेनिस खिलाड़ी, संरक्षक डीटीए, नैनीताल श्री जी0एल0साह व सुमित गोयल, उपाध्यक्ष यूटीए, देहरादून ने रावत, निदेशक आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। प्रथम आप्टिमम जेम्स कार्बेट कप 2024 के टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनीश रस्तोगी (मुरादाबाद) व चीफ रैफरी एंटन डीसूजा (मुम्बई) हैं।


Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page