Connect with us

उत्तराखण्ड

इंटरनेशनल प्रमोटर्स संस्था की और से मानसून में जिन लोगों ने वृक्षारोपण किया ऐसे 100 हरित वीर व हरित वीरांगनाए समन्नित किए,,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून

देहरादून। ,वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स संस्था की और से मानसून में जिन लोगों ने वृक्षारोपण किया ऐसे 100 हरित वीर व हरित वीरांगनाए समन्नित किए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड में राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल जी देविंदर पाल सिंह मोंटी डॉ महेश कुड़ियाल मौजूद रहे समान्नित होने वालो में मुख्य रूप से वन विभाग से जितेंद्र बिष्ट,राकेश नेगी,रमेश जी,मदन डबराल,नगर कोटि,सजन,परवीन सिंह,सोभन सिंह,रंजीत गुसाईं,सतेंद्र बिष्ट,एवम सुशांत जी,अंशुल चावला, रोजी छेत्री,शैला बिलाल,गीता,देव अरोरा,पूनम जी,असित कुमारजी,आशीष भूटानि , नवीन सदाना संदीप गुप्ता रोशन राणा सीमा जोशी जी डॉ मुशीर, ऋषभ जैन, खुशबीर सिंह, अनुष्का जी,ऋषभ पाल,क्षितिज गुप्ता,ममता नागर,दीपक जेठी,अंकुर जैन आदि को सम्मानित किया कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती मीनू गोयल जी, मोहिंदर कौर मारवाह जी सनी दून दा मान,मनु जी,नेहा चौधरी ,देव अरोरा ने किया। वही संस्था की राष्टीय सचिव वा संस्थापक श्रीमती नलिनी त्रिखा तनेजा ने सबका आभार व्यक्त किया।


Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page