उत्तराखण्ड
अपनी संस्कृति एवं लोक सामाजिक संस्था द्वारा होली महोत्सव का आयोजन,
,पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी। नैनीताल, उत्तराखंड के तत्वधान में, सांस्कृतिक निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के सहयोग से, उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और परंपराओं पर आधारित “उत्तराखंड होली महोत्सव फेस्टिवल का आयोजन भरतपुर न0 1 , कमलुवा गांजा, हल्द्वानी में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 श्री मदन सिंह मारकोना , श्री हरीश चंद्र जोशी जी थे, जिनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह मेहरा व शम्भू दत्त जोशी द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत श्री चंदन मेहरा, श्री हेम चन्द्र शर्मा, और श्री महेन्द्र भैसौड़ा श्री कमल सिंह बोरा द्वारा बैच माल्यार्पण और प्रतीक चिह्न भेंट करके किया गया।
कार्यक्रम का संगीत निर्देशन लोक गायक चंदन मेहरा और महेंद्र सिंह भैसौड़ा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम महेन्द्र भैसोड़ा द्ववारा भजन प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात उत्तराखंड की प्रेरक परंपराओं पर आधारित लोक गीत और लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए।
लोक गायक चन्दन मेहरा, हेम चंद्र शर्मा, महेंद्र भैसोड़ा,व पंकज जोशी आदि सामूहिक होली, कुमाऊंनी लोक गीत की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, उत्तराखंड की पारंपरिक झोड़ा, छपेली,होली की प्रस्तुति को श्रोताओं ने भरपूर सराहा।
गायन कलाकारों में हरीश मेहरा, महेंद्र भैसौड़ा, हेम शर्मा ,चंदन मेहरा, पंकज जोशी, सार्थक, सुनील नाथ गोस्वामी, श्रीमती तारा भट्ट,श्रीमती भावना मेहरा, प्रियंका, राधा , ज्योति, विद्या, गुड़िया , मंजू तिवारी आदि ने अपना योगदान दिया। नृत्य कलाकारों में सुभाष कंवल, हिमांशु मेवाड़ी, शुभम, दीक्षा तोमकियाल, दिव्या साह, नेहा दास, लछु पहाड़ी आदि ने शानदार प्रदर्शन किया।
वाद्य कलाकारों में की बोर्ड पर विशेष पांडे ढोकल पर दीपक कांडपाल,सोनू, पैड पर मुकेश पांडे, हुड़के पर दिनेश चंद्र ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों और सांस्कृतिक निदेशालय उत्तराखंड देहरादून का दिल से आभार व्यक्त किया।
द्वारा
मोहन मटियाली
महेंद्र भैसोड़ा.. 78300 05115
होली महोत्सव का कार्यक्रम
अपनी संस्कृति लोक एवं सामाजिक संस्था, हल्द्वानी, नैनीताल, उत्तराखंड के तत्वधान में, सांस्कृतिक निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के सहयोग से, उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और परंपराओं पर आधारित “उत्तराखंड होली महोत्सव फेस्टिवल का आयोजन भरतपुर न0 1 , कमलुवा गांजा, हल्द्वानी में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 श्री मदन सिंह मारकोना , श्री हरीश चंद्र जोशी जी थे, जिनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह मेहरा व शम्भू दत्त जोशी द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत श्री चंदन मेहरा, श्री हेम चन्द्र शर्मा, और श्री महेन्द्र भैसौड़ा श्री कमल सिंह बोरा द्वारा बैच माल्यार्पण और प्रतीक चिह्न भेंट करके किया गया।
कार्यक्रम का संगीत निर्देशन लोक गायक चंदन मेहरा और महेंद्र सिंह भैसौड़ा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम महेन्द्र भैसोड़ा द्ववारा भजन प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात उत्तराखंड की प्रेरक परंपराओं पर आधारित लोक गीत और लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए।
लोक गायक चन्दन मेहरा, हेम चंद्र शर्मा, महेंद्र भैसोड़ा,व पंकज जोशी आदि सामूहिक होली, कुमाऊंनी लोक गीत की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, उत्तराखंड की पारंपरिक झोड़ा, छपेली,होली की प्रस्तुति को श्रोताओं ने भरपूर सराहा।
गायन कलाकारों में हरीश मेहरा, महेंद्र भैसौड़ा, हेम शर्मा ,चंदन मेहरा, पंकज जोशी, सार्थक, सुनील नाथ गोस्वामी, श्रीमती तारा भट्ट,श्रीमती भावना मेहरा, प्रियंका, राधा , ज्योति, विद्या, गुड़िया , मंजू तिवारी आदि ने अपना योगदान दिया। नृत्य कलाकारों में सुभाष कंवल, हिमांशु मेवाड़ी, शुभम, दीक्षा तोमकियाल, दिव्या साह, नेहा दास, लछु पहाड़ी आदि ने शानदार प्रदर्शन किया।
वाद्य कलाकारों में की बोर्ड पर विशेष पांडे ढोकल पर दीपक कांडपाल,सोनू, पैड पर मुकेश पांडे, हुड़के पर दिनेश चंद्र ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों और सांस्कृतिक निदेशालय उत्तराखंड देहरादून का दिल से आभार व्यक्त किया। मोहन मटियाली, महेंद्र भैसोड़ा.. 78300 05115

