Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में पुलिस भर्ती में महिलाओ व युवाओं कि आयु सीमा बड़ाने को लेकर सडको में उतरा उत्तराखंड के बरोजगारों का रेला

युवा महोत्सव से पहले मार्ग में बैठे युवा युवतियाँ को पुलिस ने लिया हिरासत में

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,,
देहरादून. आज गाँधी पार्क से युवाओं व महिलाओ का रेला सडको में निकल कर राज्य के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास का घेराव करने के लिये निकला जिसे उत्तराखंड पुलिस द्वारा हाथी बरकला पुलिस चौकी के पास रोक दिया गया जहाँ युवाओं ने जोड़ ढार नारेबाजी से मोहल को गरमा दिया जिसमें वक्ताओं द्वारा कहाँ कि ये कैसी विडंबना है कि इक तरफ बेटी बचाओं बेटी बराओ का नारा देने वाली सरकार बेटियों को पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट नहीं दें रही है इक तरफ महिला और युवा सशक्ति करण का नारा देने वाली सरकार में न्याय माँगने के लिये विवश होना पर रहा है आज उत्तराखंड राज्य गठन के 25वे वर्ष में प्रवेश कर गया है और आज पुनः मात्र शक्ति व युवा शक्ति को आज फिर पुनः आपने हको के लिये संघर्ष करना पर रहा है और राज्य का युवा आपने हक़ हकूक लेने जानता है इस रैली में सेकरों युवाओं व मात्र शक्ति ने भाग लिया

मुख्यमंत्री के द्वारा परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शाम को व्यधान डालने कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ कि मंशा पर पानी फेरते हुऐ धरना ग्रस्त युवाओं व युवतियों को पुलिस ने कार्यक्रम से पहले ही गिरफ्तार कर लिया जिसको लेकर वक्ताओं ने कहाँ कि राज्य स्थापना के दिन युवाओं व युवतियों को गिरफ्तार करना दूर भाग्य पूर्ण है कि युवाओं को आपने हक़ हकूक के लिये संघर्ष करना पर रहा है इक तरफ युवा महोत्सव राज्य सरकार मना रही है और दूसरी तरफ आपने हक़ माँगने पर गिरफ्तार कर अपराधी बनाने का ठपा लगा रही है जिसका उत्तराखंड बेरोजगार संघ विरोध व निंदा करता है

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page