Connect with us

उत्तराखण्ड

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी के Exam II, 2024 के लिए युवाओं ने कसी कमर, S.B.N एकेडमी इंटर कॉलेज, सेंटर सेवलाकला ने उठाया परीक्षा का ज़िम्मा ।

अजय सिंह सम्पादक गढ़वाल। मंडल ,,

देहरादून,, यूं तो हर साल करीब 4 से 5 लाख युवा अपने भविष्य का सपना लिए NDA की तैयारी करते हैं जिनमें से लगभग ढाई से 3 लाख कैंडिडेट एग्जाम में एपियर होते हैं और लगभग 7 से 8000 कैंडिडेट ही इस एग्जाम को क्लियर कर पाते हैं । इस बार के NDA के कई सेंटर्स में से एक S.B.N. एकेडमी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल श्री विशाल अग्रवाल से हम रूबरू हुए और हमने पूरी जानकारी का जायजा लिया की किस तरह की तैयारी स्कूल ने कर रखी है । विशाल जी ने हमें बताया कि UPSC ने इस स्कूल में एग्जाम करने के लिए दो ब्लॉक बना रखे हैं ब्लॉक ए और ब्लॉक बी, ब्लॉक ए में लगभग 576 स्टूडेंट की स्ट्रेंथ एपियर होगी और ब्लॉक भी में लगभग 288 स्टूडेंट एपियर होंगे यानी इस सेंटर पर लगभग 864 स्टूडेंट NDA में अपना भाग्य आज़माने के लिए तैयार हैं । इसके अलावा श्री विशाल ने बताया कि 24 स्टूडेंट एक रूम में बैठेंगे जिसमें से 6 स्टूडेंट एक रो में और एक रूम में लगभग चार रो होंगी, इस तरह से स्कूल के लगभग 36 रूम NDA के लिए ऑक्यूपाइड हैं । इसके अलावा श्री विशाल ने बताया कि सैटरडे को उनके पास UPSC से सारा मटेरियल आ जाता है जैसे कि स्टूडेंट्स की डेस्क स्लिप जिस पर उनका रोल नंबर अंकित होता है उसके अलावा रूम नंबर वगैरह, स्कूल इसकी तैयारी एक दिन पहले ही कर लेता है ताकि हर स्टूडेंट को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परेशान ना होना पड़े । ब्लॉक ए और ब्लॉक बी के हर स्टूडेंट के रूम का सिटिंग प्लान स्कूल के बाहर और नोटिस बोर्ड दोनों पर लगाया जाता है ताकि किसी भी स्टूडेंट को अपना रोल नंबर ढूंढ कर अपनी सीट तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो । इसके अलावा अगर हम चौक चौबंद व्यवस्था की बात करें तो श्री विशाल ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट स्वयं ट्रेजरी से पेपर लेकर यहां आते हैं और यूपीएससी के द्वारा दो IO यानी इंस्पेक्टिंग ऑफिसर, जो यहां पहले से मौजूद रहते हैं । इसके अलावा गवर्नमेंट टीचर्स बतौर इनविजीलेटर यहां पर मौजूद रहते हैं जिसकी सूचना स्कूल को सिर्फ एक दिन पहले दी जाती है, श्री विशाल के मुताबिक यह बहुत ही ट्रांसपेरेंट प्रक्रिया होती है जिसमें किसी भी तरह के अनफेयर प्रैक्टिस की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि जो सील्ड पेपर आता है इसकी बाकायदा वीडियो ग्राफी होती है जिसमें जिसमें IO और बाकी और सरकारी अधिकारी शामिल होते हैं । इसके अलावा श्री विशाल ने बताया कि एग्जामिनेशन के दौरान कभी भी कोई भी सरकारी अधिकारी जैसे सेक्टर मजिस्ट्रेट या अन्य बड़े अधिकारी कभी भी सरप्राइज विजिट के लिए चेकिंग करने आ जाते हैं तो सुरक्षा में किसी तरह की चूक का तो कोई सवाल उठता ही नहीं है । इसके अतिरिक्त श्री विशाल ने हमें बताया कि स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए उन्होंने स्कूल के दोनों तरफ पार्किंग की प्रॉपर व्यवस्था कराई है जिसमें लोकल और बाहर से आने वाले हर स्टूडेंट के लिए टू व्हीलर और फोर व्हीलर की पार्किंग की प्रॉपर व्यवस्था की गई है इसके अलावा कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो बाहर से एग्जामिनेशन के लिए आते हैं जिनके लिए स्कूल ने अपनी ओर से सामान रखने के लिए क्लॉक रूम की भी व्यवस्था की हुई है यानी देखा जाए तो S.B.N. एकेडमी इंटर कॉलेज ने पूरी तरह से अपने एग्जामिनेशन की चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है ताकि हर कैंडिडेट जो अपने सुनहरे भविष्य के सपने को लेकर यहां तक पहुंचा है उसे किसी तरह की कोई परेशानी ना हो । S.B.N. एकेडमी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल श्री विशाल अग्रवाल और हमारी ओर से NDA में एपियर होने वाले हर कैंडिडेट को ढेरों शुभकामनाएं ताकि वह अपने भविष्य की ओर अग्रसर हो पाए और अपने नेशन को सर्वे करने का ओनर पा पाएं ।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page