Connect with us

उत्तराखण्ड

SSP Nainital की वारन्टियों के विरुद्ध प्रभावी अभियान लम्बे समय से फरार चल रहे 02 वारन्टियों को काठगोदाम पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,

पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालय में उपस्थित न होने वाले अभियुक्तों व वारण्टीयों की धर पकड़ के सन्दर्भ में लगातार प्रभावी अभियान चलाने जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस उ0नि0 फिरोज आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम द्वारा मय पुलिस टीम के प्रभावी कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 13.03.2023 को अभियुक्त मुकेश मोर्य पुत्र लालता प्रशाद मोर्य निवासी सरदार की कोठी दमुवाढूगां थाना काठगोदाम सम्न्धित एफआईआर न0 279/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, अभियुक्त दुर्वेश मोर्या पुत्र श्री किशन मोर्या निवासी जे0डी0एम0 स्कूल के पीछे जवाहर ज्योति मित्रपुरम कालोनी दमुवाढूगां थाना काठगोदाम सम्बन्धित फो0वा0स0 248/2020 धारा 138 एनआईएक्ट को गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया किया गया।

पुलिस टीम अपर उ0नि0 मनोहर सिंह ।अपर उ0नि0 अरबिन्द सिंह
-हे0का0 मनोज राणा का0 अनिल कुमार का0 भुवन चन्द्र
का0 महेश बृजपाल,

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page