Connect with us

उत्तराखण्ड

जवाहर ज्योति दमुवादूंगा हल्द्वानी के क्षेत्रवासियों ने महापौर गजराज बिष्ट को सौंपा ज्ञापन,

हल्द्वानी,, जवाहर ज्योति दमुवादूंगा तहसील हल्द्वानी में अर्स दराज पूर्व से आवासीय कालोनियों विकसित हो चुकी है तथा स्थानीय लोगों की जनसुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन-प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा पूरे 643 एकड़ क्षेत्र में विद्युत पेयजल, एवं आवागमन हेतु लिंक मार्गो के निमार्ण की सुविधाएँ प्रदान की गयी है। साथी स्थानीय लोगों की सुविधा हेतु क्षेत्र में दो राजकीय प्राथमिक विद्यालय एक राजकीय बालिका उच्चतर माद्यमिक विद्यालय एवं नगर निगम द्वारा भीमराव अंबेडकर पार्क एवं सामुदायिक भवन/एक राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही पेय जल हेतु चार नलकूपों की भी सुविधा प्रदान की गयी है तथा तीन नलकूपों का अतिरिक्त छिद्रड़ किया गया है।

2- यह कि तीनों वाडों में नगर निगम हल्द्वानी द्वारा हर घर जल योजना के अन्तर्गत पाईप लाईन/सीवर लाईन साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र में सड़कों का निर्माण प्रगति पर है। जिसकी अनुमानित लागत एक सौ पच्चीस करोड़ रुपया है।

3-यह कि दमुवादूंगा जवाहर ज्योति के सम्पूर्ण क्षेत्र की जनता अपनी स्वेच्छा एवं जनहित में अपने-अपने भवन कर देने हेतु निवेदन करना चाहती है ताकि नगर निगम द्वारा इस क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों को अधिक गति मिल सके। साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा उपलव्ध सुविधाओं का लाभ ले सकें।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page