Connect with us

उत्तराखण्ड

हंस फाऊंडेशन की पूज्य माता मंगला जी के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून

देहरादून,,रा प्रा शिक्षक संघ देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत जी के निर्देश पर जनपद के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों  में हंस फाऊंडेशन की पूज्य माता मंगला जी के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। हंस फाऊंडेशन की पूज्य माता मंगला जी के जन्मोत्सव के पुण्य अवसर पर आयोजित होने वाले रा प्रा शिक्षक संघ देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत जी के निर्देश पर जनपद के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों 

  1. राजकीय प्राथमिक विद्यालय किशनपुर (रायपुर)
  2. राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ (रायपुर)
  3. राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर जोली (डोईवाला)
  4. राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाऊवाला (सहसपुर)
  5. राजकीय प्राथमिक विद्यालय किशननगर (नगर क्षेत्र, रायपुर )
  6. राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिकरी ( विकासनगर)
  7. राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेंगवाला( विकासनगर)
  8. राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोडारिया( विकाविकासनगर)
  9. राजकीय प्राथमिक विद्यालय केदारावाला(विकासनगर)
  10. राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोरना (विकासनगर)

में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए हुई। सम्बंधित विद्यालयों में सर्वप्रथम पूज्य माता मंगला जी के लिए सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया तथा भगवान से माता मंगला जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की प्रार्थना की गयी साथ ही उपस्थित प्यारे प्यारे बच्चों के मध्य केक काट कर जन्मदिन मनाया गया। जिनमे

साहित्यिक प्रतियोगिता: वाद-विवाद, आशु भाषण निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, हिंदी- अंग्रेजी शब्दों की अंताक्षरी आदि।

खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़, रूमाल झपट्टा स्थानीय स्तर पर प्रचलित खेल।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता: गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोर्खाली लोक नृत्य, लोक गीत,गायन, ड्रामा और डांस आदि आयोजित किए ।इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा माता जी के नाम पर वृक्षा रोपण भी किया गया।

पहली बार सरकारी विद्यालयों में 16 अक्टूबर 2024 को परम पूज्य माता मंगला जी के जन्मोत्सव के पुण्य अवसर पर बाल समारोह आयोजित किए गए । इसके साथ ही हंस फाउन्डेशन द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों के साथ साथ प्रारंभिक शिक्षा के लिए किए गए अतुल्य सहयोग के विषय में छात्रों और अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों के साथ अभिभावकों और जन समुदाय ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page