Connect with us

उत्तराखण्ड

इंपीरियम विद्यालय में मनाया गया छात्र शिक्षक एवं समाजसेवी सम्मान समारोह,,,


हलद्वानी ,,गोलापार,,,इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर गोलापार,स्वावलंबी भारत अभियान तथा श्री अर्जुन सिंह बिष्ट पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के सौजन्य से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल मिश्र तथा थाना अध्यक्ष बनफूलपुरा श्री नीरज भाकुनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में चोरगलियां तथा गोलापुर क्षेत्र में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।निस्वार्थ भाव से हमेशा समाज के कार्यों में तत्पर रहने वाले समाजसेवियों को भी पुरस्कृत किया गया।
इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार की मेधावी छात्र मान्या कार्की कक्षा 10 तथा जी डी जे एम चोरगलिया की छात्रा दिया फुलपतिया को इंटरमीडिएट परीक्षा तथा एमबीबीएस की परीक्षा में चयनित होने पर सम्मानित किया गया।
दीक्षा बेलवाल पुत्री श्री महेश चंद बेलवाल को पी सी एस परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सम्मानित कियागया।

कार्यक्रम में डाॅ अमितेश (छेत्र संयोजक स्वदेशी जागरण मंच),सुशील कुमार( प्रांत पूर्ण कालिक),अर्जुन सिंह बिष्ट पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, नितिन जोशी(कुमाऊं संभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच), सचिन अवस्थी,नीरज रैक्वाल क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोक नौला ग्राम प्रधान आनंद मेहरा ग्राम प्रधान तारेश बिष्ट,दीप भट्ट, महिपाल रैक्वाल ,प्रकाश पांडे निर्मला बिष्ट ,उमेश चुफाल ,पान सिंह ऐरी आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page