Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी ,गुरुद्वारा गुरुनानक पूरा कमेटी द्वारा पौधे लगाए गए,

हल्द्वानी ,,सावन की संग्रद एवं हरेले के उपलक्ष्य में आज गुरुद्वारा गुरुनानक पूरा कमेटी द्वारा पौधे लगाए गए जिसमे हेड ग्रंथि ठाकुर सिंह एवम,वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमजीत सिंह कोहली,वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह कोहली ,सामाजिक कार्यकर्ता दिलप्रीत सिंह एवं साद संगत के साथ गुरुद्वारे के पार्कों में पौधे लगाए गए,हेड ग्रंथि ठाकुर सिंह ने कहा कि इस धरती में पहला पानी जियो है दूसरा वनस्पति,ये हमारे जीवन के आधार है अगर धरती में पेड़ नहीं होंगे तो हमे जीवन अधूरा है,पहले के बड़े बुजुर्ग घर में एक पेड़ अवश्य लगते थे ताकि वायु शुद्ध रहे ,,उन्होंने आम जनमानस से अपील की है खाली जगह पर एक पेड़ अवश्य लगाएं ताकि वायु शुद्ध रहे उन्होंने पानी के लिए भी अपील की है जल ही हमारा जीवन है इसको भी हमे बचाना है,,

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page