Connect with us

उत्तराखण्ड

पाइनहिल स्कूल सितारगंज को एजुकेशन वर्ल्ड बेस्ट को-एड स्कूल रैंकिंग में मिला द्वितीय (2) स्थान,,


सितारगंज,,(उद्यम सिंह नगर),,,एजुकेशन वर्ल्ड के किए गए बेस्ट को एड स्कूल की रैंकिंग 2024-25 की में सितारगंज के पाइन हिल स्कूल को दूसरा सितारगंज सिटी में स्थान मिला हैं ,स्कूल की संस्थापक ने बताया कि स्कूल को लगातार दूसरी बार यह अवार्ड से समानित किया गया है।मात्र 5 साल की अवधि में स्कूल ने यह मुक़ाम हासिल किया हैं,स्कूल के चेयरमैन पवनदीप सिंह को यह अवार्ड दिल्ली के होटल लीला एम्बियंस में 17/10/2024 को प्रदान किया गया।उन्होंने स्कूल और बच्चो की कामयाबी के लिए सबको धन्यवाद किया,इस मौक़े पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ करन दीप सिंह विर्क ने बताया कि स्कूल लगातार ताईक्वान्दो में नेशनल स्टेट लेवल पर अव्वल आरा हैं और स्पोर्ट्स को लेकर और भी आगे कार्य किया जाएगा।इस मौक़े पर राजवीर ,प्रभजोत ,बालविंदर सिंह,आदर्श वीर ,गुरप्रभापाल ,गुरक्रिपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page