Connect with us

उत्तराखण्ड

भलो भलो रे कीर्तनिया

हलद्वानी ,गुरुद्वारा श्री दुःख निवारण साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में शनिवार रात शुक्राना समागम के साथ सजा धार्मिक दीवान साथ ही देर रात गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी कमलजीत सिंह जी द्वारा अरदास के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ!
धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बख्शीशो और समूह साध सँगत जी के आशीर्वाद का सदक़ा शनिवार की शाम 7 बजे से 11 बजे तक बाहर से आए रागी जत्थों का और स. परविंदर सिंह जी भाटिया एवं समूह अमृत रस कीर्तन कौंसिल की तरफ़ से शुकराना समागम मनाया गया जिसमें भाई गुरविंदर सिंह जी रुद्रपुर वाले भाई भूपिंदर सिंह जी फ़िरोज़पुर वाले तथा भाई मंगत सिंह जी दरबार साहिब अमृतसर वाले भाई जसविंदर सिंह जगाधरी वाले भाई कमलजीत सिंह हल्द्वानी वाले इलाही बाणी का अमृतमइँ कीर्तन द्वारा साध सँगत को अपनी वाणी से निहाल किया कीर्तन के बड़ समुह सात संगत में गुरु का अटूट लंगर वर्तया गया इस मौके पर गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब के मुख्य सेवादार रणजीत सिंह नागपाल,सचिव हरविंदर सिंह कुकरेजा,उपाध्यक्ष फतेह सिंह,मीडियाप्रभारी दलजीत सिंह दल्ली,कुलवन सिंह नागपाल,परमजीत सिंह पम्मा,इंद्रजीत सिंह ट्विंकल,राजेंद्र गुलाटी,अवतार सिंह,एडवोकेट जोगिंदर सिंह,दलजीत सिंह चड्ढा,परविंदर सिंह,राजा नागपाल,तीरथ सिंह,पवनप्रीत सिंह,गुरुमीत सिंह खिलोना,संदीप सुखीजा आदि धर्म प्रेमी साध संगत महिला पुरुष सभी मौजुद रहे क्या मौके पर मुख सेवादार सरदार रणजीत सिंह नागपाल द्वारा गुरुद्वारे में मौजूद साध संगत का धन्यवाद के साथ शुक्राना अदा किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page