उत्तराखण्ड
शो पीस बने हुए नगर निगम द्वारा बनाए हुए नव निर्माण शौचालय ,,
हलद्वानी नगर निगम में महापौर का कार्यकाल पूरा हुए भी,4 माह बीत चुके हैं लेकिन उसके बाद जो भी कार्य किए जाने थे वो सब आधे अधूरे पड़े हुए हैं पर्यटक स्थल को देखते हुए काठगोदाम के पास टैक्सी स्टैंड बना गया है उसके साथ एक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जो अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है वर्तमान में वो अधूरा एक शो पीस की तरह है, मेहर का कार्यकाल पूरा हुए भी लगभग चार महीने हो चुके हैं लेकिन ये शौचालय निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है,,तथा पूर्व में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के कार्यकाल में बनाए जा रहे थे लेकिन उनका स्थानांतरण हो गया था वो कार्य पूर्ण नहीं हो पाए उसके बाद नगर आयुक्त के पद पर एक आईएएस अधिकारी तैनात हैं उनकी कार्यशैली तो सुनने में बहुत आई थी वो अपने कार्य को लेकर काफी गंभीर रहते हैं लेट लतीफ कार्य उनको पसंद नहीं है शायद ये उनकी नजरों के दूर होगा ,, तथा साथ ही वर्तमान में जिलाधिकारी बंदना सिंह ही नगर निगम में प्रशासक के रूप से देख रही है शायद उनकी भी नजरो से कोसो दूर हो सकता है लेकिन वो नैनीताल रोड पर स्थित है,, ऐसे शहर में और भी शौचायल बनाए गए हैं लेकिन वो मूर्ति की तरह बने हुए हैं शायद उनका टेंडर प्रक्रिया नही हो पा रही है या कुछ और वजह होगी लेकिन जो इसमें पैसा खर्च हुआ है उसका कोई मूल्य नहीं है आखिर कौन है वो जो अपने कार्य के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करेगा ,,,इस तरह बनाए हुए बाजार में कई शौचालय निर्माण हितग्राही लाभान्वित नही है वो सिर्फ शो पीस बने हुए हैं,,,,आखिर कौन है जो इसका जवाब देगा जनता को जी जनता के लिए बनाए हुए है,,