उत्तराखण्ड
रुद्रुपुर रोडवेज स्टेशन गेट पर गुटखा तम्बाकू व बीडियो को खुले आम बेचा जा रहा है ,,,
RS GILL journalist
रुद्रपुर स्वास्थ विभाग द्वारा विश्व तंबाकू दिवस मनाया गया जिसने तंबाकू से होने वाली रोगों की जानकारी दी जा रही है जिसकी बिक्री प्रतिबंध हैं उसके बाद खुले आम तंबाकू की बिक्री की जा रही है तमाम तरह के होडिंग एवम प्रचार प्रसार किया जा रहा है उसके बाद भी ,रोडवेज स्टेशन के पास गुटखा ,तम्बाकू अधिनियम के विरुद्ध धडल्ले बिक रहा है ।।कोई भी अधिकारी कार्यवाही क्यों नहीं करते हैं ।जबकि सरकार को पता है रुद्रपुर खास रोडवेज स्टेशन के पास गुटखा तम्बाकू और बीड़ीओ का सेवन घातक है। और प्रतिबंधित भी है । जिले के रुद्रपुर मे रोडवेज स्टेशन के पास में खोखा बिना रोक टोक चल रहा है।क्यों संबंधित अधिकारी नहीं सख्त कार्यवाही कर रहे है। इस तम्बाकू ,बीड़ीओ और गुटखे बेचने वाले केअधिनियम विरुद्ध क्यों नही होती है कार्यवाही।लगभग हर विभाग में लगातार लापरवाही वरती जा रही है।कोई भी अधिकारी अपनी ड्यूटी को सच्ची निष्ठा से नही निभा रहा है।पहले से खुली छूट दे रखी है।अब भारी मसक्कत करनी पड़ सकती है।और किसी स्थान पर होता तो चल जाता लेकिन खास रोडवेज स्टेशन पर अधिकारी लोग बिकवा रहे है।इसमे अधिकारी और मबिक्रेता की सांठगांठ नजर आती है।जो प्रतिबंधित चीज को धडल्ले से बिना जुर्माना वसूल किए बिक्री करवा रहे हैं।ऐसी दुकान को प्रतिबंधित करना अनिवार्य है।अवैध और अधिनियम के विरुद्ध ,अफसरों को क्यों नहीं दिख रहा है । ऐसे रोडवेज के नाकाम अफसरों पर शिकंजा कसना चाहिए ।और अधिनियम के विरुद्ध दुकानदार के पर कार्यवाही होनी चाहिए।साथ मे रोडवेज के नियम के विरुद्ध करने वाले और लापरवाही करने वाले असफरो पर कार्यवाही अमल मे लानी चाहिए ।जो लगातार रोडवेज बस में बैठने वाले यात्रियों का सुविधा न मिल पाने के कारण परेशानी उठानी पड़ती है। सीधे तौर पर ये स्वास्थ विभाग को तमाचा दिखाया गया है कि आपके आदेश रखे हुए है झोले में,,इस तरह के प्रचार प्रसार किए जाते रहे थे है,,