उत्तराखण्ड
जूते पॉलिश कर अपना विरोध प्रकट किया,,
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और अशोक लीलैंड द्वारा दिए गए डिप्लोमा की मानता उसमें ट्रेड दर्शाए जाने तथा अशोक लीलैंड से स्थाई जॉब की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री आनंद दरमवाल के नेतृत्व में 18 वे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा जिसमें युवाओं द्वारा मुक्त विश्वविद्यालय अशोक लेलैंड और उत्तराखंड सरकार पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जूतों में पॉलिश कर अपना विरोध प्रकट किया उनका कहना है कि राज्य में युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है युवा के पास इसके अलावा और कोई चारा नहीं है क्योंकि सरकारों को इस युवाओं से कोई लेना-देना नहीं है जिस तरह 18 वे दिन भी बुध पार्क धरना स्थल पर बैठे हुए हो गए हैं ना तो प्रशासन चेताया है ना ही सरकार ,इस सरकार से हम क्या उम्मीदें करें जो इस सड़क के विश्वविद्यालय खोलकर युवाओं के साथ खेल खेला जा रहा है उन्होंने कहा कि इस तरह विश्वविद्यालय से प्रदेश सरकार की क्या अपेक्षा की जा सकती है जो आने वाले युवाओं को भी इसका शिकार होना पड़ेगा अगर सरकार चेताई तो उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जूते पॉलिश करने वाले छात्र भरत नेगी राकेश पांडे प्रह्लाद सिंह इंदर सिंह दर्शन सिंह धीर सियाल दीपक पगड़िया दीपक गुप्ता पुष्पेंद्र सिंह हेम चंद्र पांडे प्रकाश कंडारी देवेंद्र सिंह गणेश तिवारी सहित अन्य छात्र मौजूद थे,