उत्तराखण्ड
भाजपा क़ी सरकार ने अंत्योदय के तहत कार्य कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं से लाभान्वित कर नये आयाम स्थापित किये -हरीश नारंग,
अजय सिंह देहरादून ,
देहरादून. आज भाजपा करनपुर मण्डल के अंतर्गत वार्ड 17चखुवाला बूथ नंबर 57 क़ी कमरा बैठक आयोजित क़ी गई जिसमें मुख्य अथिति के रूप में माननीय विधायक राजपुर ख़जान दास जी द्वारा बैठक में विचार रखते हुऐ कहाँ क़ी भाजपा सरकार ने विकास के नये आयाम स्थापित किये और अनेकों समाजिक योजनाओं से लाभान्वित किया है चाहे गरीब कल्याण क़ी बात हो या आयुष्मान योजना के द्वारा बिना भेदभाव सब के स्वस्थ को प्रथमिकता के आधार पर 5लाख तक के इलाज क़ी व्यस्था क़ी और हाईवे को विस्तार दें कर लम्बी दूरी को सुगम कर जनता के रुपए क़ी बचत कराई व जनता के लिये यात्रा शुगम हुई और नक़ल माफ़ीया हो या भरस्टाचार ी उन पर भाजपा सरकार ने कड़ी कार्यवाही क़ी और उनको कानून के दायरे में ला कर कार्यवाही क़ी और विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित करने का कार्य भाजपा क़ी सरकार ने किया है और निरंतर विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने का कार्य भाजपा सरकार ही पूर्ण कर सकती है वहीँ मण्डल अध्यक्ष राहुल लारा ने कार्यक्रम क़ी अध्यक्षता क़ी और उनके द्वारा पहले मतदान फिर जलपान का अहवान कर 19अप्रैल 2024को मतदान कर भाजपा सरकार के पक्ष में मतदान करने क़ी अपील क़ी गई इस कार्यक्रम में सतीश कपूर हरीश नारंग विनोद ध्यानी सचिन सोंधी कुलदीप सिंह ललकार अमित वर्मा राहुल सोनकर लक्ष्मी पाल अनुराधा राणा चन्दर मोहन अरोड़ा जगदीश पोखरियाल सौरव डोभाल सौरभ शर्मा करनपुर मण्डल माह मंत्री अवदेश तिवारी जी मौजूद थे















