Connect with us

उत्तराखण्ड

भारी मात्र में अंग्रेजी शराब की बरामदगी माह जनवरी से अब तक वर्ष 2023

विगत जनवरी माह में जनपद नैनीताल में अब तक सबसे अधिक मात्रा में शराब पकड़ी गई ,,,थाना हल्द्वानी पुलिस द्वारा अभियुक्त अमित जोशी पुत्र श्री निवास जोशी नि0 सोनीपथ हरियाणा को छोटा हाथी न0 डीएल 01 एलए-2891 में 1224 बोतल ओल्डमंक रम परिवहन करते हुए गिरफ्तार किय गया जिसमें नकली लेबल सीएसडी आर्मी लिखा होना पाया गया। इस सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी पर प्र0सू0रि0सं0 32/23 धारा 60(1)/72 आबकारी अधि0 व 420 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा अभि0 गुरप्रीत सिह उर्फ मोन्टू पुत्र अमरीक सिह नि0 गोविन्द पुरा सुभाष नगर हल्द्वानी, को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 पेटी अंग्रेजी शराब मे कुल 373 बोतल, 372 हाफ व 212 क्वाटर नाजायज बरामद किये इस सम्बन्ध मे थाना हल्द्वानी पर प्र0सू0रि0सं0 66/23 धारा 60 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना हल्द्वानी पुलिस द्वारा अभि0 सनी आर्या पुत्र राम प्रसाद नि0 कुमायूं कॉलोनी दमुवांढूंगा काठगोदाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 173 बोतल व 56 हाफ अंग्रेजी शराब बरामद की गयी इस सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी पर प्र0सू0रि0 संख्या 81/23 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया थाना कालाढूंगी पुलिस द्वारा अभियुक्त गोविन्द पुत्र जयपाल नि0 सामडी गुज नाथा नागोला सोनीपत हरियाणा को वैन न0 एचआर 12एसी-6676 में 480 बोतल अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कालाढूंगी पर प्र0सू0रि0सं0 43/23 धारा 60/72 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा अभियुक्त पूरन चन्द्र पुत्र चनीराम नि0 गुनिया लेख मुक्तेश्वर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 पेटी व 02 पव्वे अंग्रेजी शराब व 03 पेटी एवं 84 पव्वे देशी शराब बरामद की गयी। इस सम्बन्ध में थाना मुक्तेश्वर में प्र0सू0रि0सं0 12/23 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया थाना बेतालघाट पुलिस द्वारा अभियुक्त पवन पेशाली पुत्र मनोज पेटशाली नि0 बन्दो बस्ती कालाढॅूगी उम्र- 25 वर्ष को वाहन आल्टो संख्या यू0के0 07- 9732 मे 10 पेटी अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page