Connect with us

उत्तराखण्ड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश पर अलर्ट मोड में पुलिस अवैध हथियार पर वार,,

हलद्वानी,,,,SOG व मुखानी पुलिस की गिरफ्त में आये अवैध हथियारों के सौदागरअवैध तमंचे, बन्दूक एवं कारतूस के साथ 02 तस्कर हुए गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अराजकतत्वों, संदिग्धों एवं अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्व आमजनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश सभी थाना/चौकी/एसओजी एवं यातायात प्रभारियो को दिये गये हैं।
 इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी विजय सिंह मेहता एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौर एवं उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी द्वारा दिनाॅक- 20.10.2024 को  संयुक्त चैकिंग अभियान में बावनडाट नाला, बसानी रोड थाना मुखानी के पास वाहन सं0- UK-04AG-3838 कार को चैक किये जाने पर कार में सवार 02 युवकों को चैक किये जाने पर कब्जे से अवैध हथियार तमंचा व बन्दूक एवं कारतूस बरामद किये गये। उक्त दोनों को गिरफ्तार कर थाना मुखानी में मु0अ0सं0- 187/2024 धारा- 3/25 आर्म्स अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

पूछताछ- अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि हम अवैध हथियार बेचने का काम करते हैं। उधमसिंह नगर एवं उ0प्र0 के कुछ क्षेत्रों से अवैध हथियारों को लाकर नैनीताल जनपद में बेचते हैं।
उक्त मामले में कुछ अभियुक्तों का राजनैतिक पार्टी से भी कनैक्शन जुड़ा होना संज्ञान में आया है पुलिस मामले की जाॅच कर रही है और कड़ी कार्यवाही अमल में लायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त- 1. अनिल सिंह उम्र- 29 वर्ष पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी- निकट आदित्य बैरेंट हाल कुसुमखेड़ा

बरामदगी- 01 अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 02 जिंदा कारतूस 12 बोर

2. सर्वेश कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र लाल सिंह निवासी- गैस गोदाम रोड़ कुसुमखेड़ा मुखानी

बरामदगी- 01 अवैध देशी बन्दूक 12 बोर तथा 02 जिंदा कारतूस 12 बोर

कुल बरामदगी-
01 अवैध तमंचा 12 बोर, 01 देशी अवैध बंदूक 12 बोर, 04 जिंदा कारतूस 12 बोर

परिवहन हेतु प्रयोग वाहन सं0- UK-04-AG- 3838 कार को सीज किया गया है।

पुलिस टीम-– उ0नि0 मनोज अधिकारी प्रभारी चैकी लामाचैड़ – उ0नि0 संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी – हे0का0 उमेश जोशी – हे0का0 ललित श्रीवास्तव एसओजी
– का0 चन्दन सिंह नेगी एसओजी – का0 संतोष बिष्ट एसओजी – रि0का0 किशन सिंह राणा

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page