उत्तराखण्ड
वेंडिंग जोन एवं अतिक्रमण को लेकर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने व्यापारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई,,
हल्द्वानी नगर निंगम समागार में नगरीय फेरी समिति की बैठक की गयी बैठक का आयोजन नगर आयुक्त श्रीमती ऋचा सिहं /अध्यक्ष नगरीय फेरी समिति के साथ आयोजित की गयी जिसमे नगर आयुक्त द्वारा बैठक में समी सदस्यो का स्वागत किया गया और बैठक की कार्यवाही आरंभ की गई जिसमें नगरीय फेरी समिति द्वारा पूर्व में चयनित 10 जोनो के साथ -साथ 02 नये वैण्डंग जोन कमशः तिकोनिया से कियाशाला तक एवं तागा स्टेन्ड मंगल पडाव को बैंडिंग जोन मे शामिल करने हेतु सहमति बनी नगरीय फेरी समिति के सदस्यो द्वारा अवगत कराया कि। नगर में बिना बैन्डिंग कार्ड के फड फेरी व्यवासायी सडक को जाम करने के साथ-साथ अत्यवस्था उत्पन कर रहे है इस हेतु नगरीय फेरी समिति द्वारा एक हफ्ते में समिति गठन हेतु सहमति बनी जिसके द्वारा ऐसे फेरी व्यवासाइयों को चिन्हित कर बाजार क्षेत्र में फड़ में फेरी का व्यवसाय नही करने दिया जायेगा इसके साथ साथ नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि कई ठेली व्यवसायी अपने ठेलो में लोगो को शराब पिलाने का कार्य कर रहे है इस पर नगरीय फेरी समिति द्वारा ऐसे ठेलों को पकडे जाने के उनका वेन्डिंग कार्ड निररत करने एंव आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने हेतु सवीकृति प्रदान की गयी सभी ठेलो को सुन्दर व एक आकर्षण बनाये जाने हेतु पारम्पारिक ऐपड से सुसजित करने हेतु कहा गया बैठक मे नगर आयुक्त अध्यक्ष फड फेरी समिति वरिष्ठ नगर स्वारथ्य अधिकारी डा मनोज काण्डपाल ।लीड बैक मेनेजर के०एन०आर्या सहायक लेखा अधिकारी गणेश भट्ट सहायक अभियन्ता नवल नौटयाल कर अधिक्षक महेश पाट। नगर परियोजना। डआई०पी०पंत अर्चना गर्भयल । रजनी नैनवाल भाषित पाठक , अर्चना,।प्रदीप जोशी दोनो फड फेरी समितियों के अध्यक्ष एंव व्यापार मण्डलों के अध्यक्ष एंव प्रतिनिधि उपरिथत रहे।
![Ad](https://khalsanewsnation.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-ChandanMehta-1.jpeg)
![](https://khalsanewsnation.com/wp-content/uploads/2023/12/KhalsaNewsNation_logo-250x60-1.png)