उत्तराखण्ड
5 लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे अजय भट्ट NDA करेगी 400 का आंकडा पार-नागर
4 जून को देश के सबसे बड़े चुनाव के नतीजे आने वाले हैं विभिन्न न्यूज़ चैनलो व राजनीति विशेषज्ञों द्वारा कई तरह के दावे किये जा रहे हैं,वहीं हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव महेन्द्र नागर ने दावा करते हुए कहा उत्तराखंड मे भाजपा पांच की पांच सीटें जीत रही है और केन्द्र मे पुंह भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है साथ ही नरेन्द्र मोदी जी फिर एक बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं,
नागर ने दावा किया है कि नैनीताल लोकसभा से अजय भट्ट की 5 लाख से अधिक वोटों से जीत तय है, अजय भट्ट का उत्तराखंड मे सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले सांसद बनना तो तय है ही साथ ही देश मे भी सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले प्रत्याशियों मे भी उनका नाम शामिल रहेगा.
उत्तराखंड लोकसभा पर चुनाव प्रचार मे रहे नागर ने बताया की वह नैनीताल लोकसभा सीट पर अजय भट्ट के प्रचार मे रहे हैं पूरे नैनीताल जिले व उधमसिंह जिले मे एकतरफा वोट भाजपा के अजय भट्ट को मिला है इस लोकसभा की जनता एक बार फिर अजय भट्ट जी को जिताकर माननीय नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना देखना चाहती है.
नागर ने बताया की हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अनुराग भुर्गुवंशी द्वारा उन्हें उत्तराखंड की नैनीताल व दिल्ली की पूर्वी दिल्ली लोकसभा की जिम्मेदारी दी गयी थी,
नागर ने कहा *पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भी भाजपा प्रत्याशी *हर्ष मल्होत्रा* का जितना भी तय है, इस सीट से वर्तमान मे भाजपा के ही भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर सांसद हैं,
नागर ने दिल्ली मे भी सातों सीटें जीतने का दावा किया है,उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आप की सरकार और केजरीवाल से त्रस्त है, उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप की दिल्ली सरकार मे मंत्रियों व विधायको मे खूब लूट खसोट चल रही है विकास के कार्य वर्षों से ठप हैं.
नागर ने कहा 4 जून को पुरा भारतवर्ष नरेंद्र मोदीजी को प्रधानमंत्री बनने पर दिवाली मनायेगा!