Connect with us

उत्तराखण्ड

हिमालयन पब्लिक इंटर कॉलेज सनगाँव,कानाताल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस:-


अजय कुमार वर्मा ,,

हिमालयन पब्लिक इंटर कॉलेज सनगाँव कानाताल, चंम्बा टिहरी गढ़वाल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य महादेव मैठाणी जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें सभी शिक्षक कर्मचारी एवँ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । इसके पश्चात विद्यालय में छात्र छात्राओं के द्वारा बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रभक्ति गीत एवँ नाटक प्रस्तुत किए गए ।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय हिमालयन पब्लिक इंटर कॉलेज सनगांव ,कानाताल में मुख्य अतिथि श्रीमती निवेदिता परमार जी संस्थापक सर्वजन हिताय संस्था एवँ ग्राम प्रधान धारकोट चंम्बा,ज़िला सह संयोजिका भारतीय जनता पार्टी( एन जी ओ प्रकोष्ठ ) टिहरी गढ़वाल,कुमारी सान्या बग्गा जी डारेक्टर एस एम एस इंडिया फाउंडेशन, कुमारी काम्या खरबंदा जी डिज़ाइनर आर्टिस्ट, कुमारी शगुन अग्रवाल जी सदस्य एस एम एस इंडिया फाउंडेशन ने माँ सरस्वति के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सर्वजन हिताय संस्था द्वारा विद्यालय में प्रशिक्षण एवँ कौशल विकास हेतु कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई, तथा बच्चों और शिक्षकों को शिक्षण सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया।इससे पूर्व में भी आपके द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत गरीब छात्र छात्राओं को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है।
एस एम एस इंडिया फाउंडेशन द्वारा विद्यालय को दो कंप्यूटर प्रदान किए गए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य महादेव मैठाणी ,संस्थापक श्री विलोल चंद रमोला ,प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री प्यार चंद रमोला , सहायक प्रबंधक श्रीमती कौशल्या रमोला, उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला रमोला , श्रीमती सुनीता लेखवार ,श्रीमती विस्मिल्लाह , श्रीमती नूरजंहा ,श्रीमती आशिया , श्रीमती शबाना, श्रीमती जुबीना,श्रीमती नसीमा, श्रीमती प्रकाशी देवी ,श्रीमती अर्चना रमोला , श्रीमती कमला देवी, श्रीमती जलमा देवी, श्रीमती सरोजनी देवी,श्री बलवंत कुमार, असलम ,मोहमद फारूख, श्री मस्त राम कोहली,आदि कई अभिभावक एवँ शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे ।
सर्वजन हिताय संस्था के द्वारा विद्यालय में कौशल विकास केंद्र प्रारंभ किया गया है एवँ पुरस्कार सामग्री प्रदान किए गए
एवम एस एम एस फाउंडेशन के द्वारा विद्यालय को दो कंप्यूटर दिए जाने पर विद्यालय प्रबन्धसमिति, अभिभावकों , शिक्षक कर्मचारियों एवँ छात्र छात्राओं का हार्दिक धन्यवाद एवँ आभार व्यक्त किया हैं ।
सर्वजन हिताय संस्था
गौतम रेजीडेंसी चंबा टिहरी गढ़वाल
7060348679
9411467050

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page