Connect with us

उत्तराखण्ड

चोरी की बाइक से मौज उड़ाना पड़ गया भारी,


मुखानी पुलिस ने की चोरी की बाइक संग 02 युवकों की गिरफ्तारी। दिनांक 22/06/24 को वादी दिरगपाल पुत्र रिशिपाल निवासी भदपुरा पोस्ट तिशुआ फरीदपुर बरेली उत्तर प्रदेश वर्तमान पता गोविंदपुर गढ़वाल चौकी आरटीओ, मुखानी द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी मोटर साइकिल स्प्लेंडर नंबर UK 04 P 5998 बुध बाजार से चोरी करने के सम्बंध में तहरीर दी गई। जिसके आधार पर थाने में धारा 379 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक बलवंत कंबोज के सुपुर्द की गयी।
एस एस पी प्रहलाद नारायण मीणा जनपद नैनीताल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु पुलिस टीम गठन के दिए निर्देश दिए गए। अनुपालन में प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चोरी में संलिप्त 02युवकों को आरटीओ रोड पर पूरनपुर मोड़ से 40 कदम की दूरी पर पंचायत घर की ओर मय मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तारी- 1-राहुल सक्सेना पुत्र स्वर्गीय जगदीश सक्सेना निवासी भौना कॉलोनी बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष
2-अमन रौहेला पुत्र सुनील रोहेला निवासी नमूना भट्ट पुरी बरहेनी थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष

बरामदगी- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UK04P 5998

पुलिस टीम- – उ0 नि0 बलवंत सिंह कंबोज का0 शंकर सिंह
– का0 प्रकाश सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page