Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी नुमाईश में हुई घटना में पीडित पर हमला करने वाले फरार आरोपी को हल्द्वानी पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार।

हल्द्वानी।: दि0-20.07.2024 को वादी अजीत सिंह बगडवाल पुत्र टीकम सिंह बगडवाल नि0 रामड़ी छोटी निकट के0वी0एम0 स्कूल गांधी आश्रम मुखानी जिला नैनीताल द्वारा नुमाईस एम0बी0 इन्टर कालेज ग्राउण्ड में वाहन पार्किंग को लेकर हुये विवाद के दौरान नामजद/अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से मारपीट व गाली गलौज के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0 270/24 धारा 190/191(2)/ 191(3) /109/351(2)/351(3) /352 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया इस क्रम में पुलिस द्वारा अब तक 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, एवं घटना में मुकदमा वादी व उसके साथियों पर हमला करने वाले 01 फरार अभियुक्त अभियुक्त नवीन मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा निवासी नीम का पेड़ पीलीकोठी रौली की पुलिया पुष्प बैंकट हॉल के पास स्थाई पता- ग्राम दुनाकोट शेरा चौकी खैरना थाना भवाली जनपद नैनीताल, उम्र 19 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा दिं0 09/08/2024 को भवाली से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त – अभियुक्त नवीन मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा निवासी नीम का पेड़ पीलीकोठी रौली की पुलिया पुष्प बैंकट हॉल के पास स्थाई पता- ग्राम दुनाकोट शेरा चौकी खैरना थाना भवाली जनपद नैनीताल, उम्र 19 वर्ष अभियुक्त से गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा –चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव कोतवाली हल्द्वानी
2- हे0का0 संजीत राणा – चौकी भोटिया पड़ाव कोतवाली हल्द्वानी
3-कानि0 अनिल गिरी- कोतवाली हल्द्वानी ।

 
Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page