Connect with us

उत्तराखण्ड

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने शहर में विभिन्न कॉम्पलेक्सों के बेसमेन्ट में संचालित कोचिंग सेन्टरों का स्थलीय निरीक्षण,,,,

हल्द्वानी। आज दिनांक 29.07.2024 को ए०पी० बाजपेयी, संयुक्त सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी के मौखिक निर्देशों के क्रम में राजेन्द्र कुमार, अपर सहायक अभियन्ता, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी के द्वारा शहर में विभिन्न कॉम्पलेक्सों के बेसमेन्ट में संचालित कोचिंग सेन्टरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें से साई कॉम्पलेक्स स्थित कालाढूंगी रोड मुखानी हल्द्वानी में बेसमेन्ट में संचालित कोचिंग सेन्टर क्रमशः शिक्षा कोचिंग सेन्टर, प्रबन्धक / स्वामी महेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र बलवन्त सिंह बिष्ट, कैटलिस्ट कोचिंग सेन्टर, प्रबन्धक स्वामी श तनूज काण्डपाल पुत्र सतीश चन्द्र काण्डपाल, जे०एम०डी० मैथमैटिक्स कलासेज, ए०डी० स्कील डेवलपमेन्ट सेन्टर, प्रबन्धक/स्वामी श्री बिलआवेज पुत्र श्री इरशाद मियां एवं कपिल कॉम्पलेक्स के बेसमेन्ट में संचालित कोचिंग सेन्टर क्रमशः कालराज क्लासेज, प्रबन्धक / स्वामी विशाल कालरा पुत्र रमेश कालरा, बिष्ट क्लासेज कोचिंग सेन्टर, प्रबन्धक / स्वामी डी०सी०एस० बिष्ट पुत्र हरीश चन्द्र सिंह बिष्ट, कालराज एवं विक्टर कोचिंग सेन्टर प्रबन्धक / स्वामी डी०सी०एस० बिष्ट पुत्र हरीश चन्द्र सिंह बिष्ट, कालराज, जी० वन कोचिंग सेन्टर तथा दुर्गा सिटी सेन्टर, नैनीताल रोड हल्द्वानी के बेसमेन्ट में संचालित कोचिंग सेन्टर क्रमशः कम्पयूटर कोचिंग सेन्टर, दिनेश गोस्वामी पुत्र लक्ष्मण नाथ गोस्वामी, स्टडी शॉर्ट हैन्ड क्लासेज, प्रबन्धक एवं स्वामी दिनेश चन्द्र भट्ट ,पुत्र स्व० जे०एन० भट्ट उक्त कोचिंग सेन्टरों के प्रबन्धक स्वामियों के द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान निर्मित भवन के सम्बन्ध में कोई भी मानचित्र एवं अन्य अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किये गये। साथ ही मौके पर पार्किंग के सम्बन्ध में कोई व्यवस्था भी नहीं की गयी है। काचिंग सेन्टरों के प्रबन्धक / स्वामियों के द्वारा जिस भवन में कोचिंग सेन्टर संचालित किये जा रहे उनके अभिलेख प्रस्तुत न किये जाने के कारण सम्बन्धितों को नोटिस निर्गत किये जा रहे है।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page