Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल क्षेत्र में एक तस्कर को चरस के साथ किया गिरफ्तार,

नैनीताल ,,मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिए प्रहलाद नारायण मीणा एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने तथा नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिस आदेश के क्रम में डॉ0 जगदीश चन्द्र, एसपी क्राइम ट्रैफिक नैनीताल, प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण तथा विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.04.2025 को चौकी सलड़ी पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को वाहन संo UK04AG8413 में चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर तस्कर के विरुद्ध थाना भीमताल पर मु0अ0सं0 18/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया है।

अभियुक्त का नाम
संदीप कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी जूनस्टेट भीमताल जिला नैनीताल उम्र 22 वर्ष

बरामदगी कुल- 103 ग्राम अवैध चरस मय वाहन UK04AG8413 स्कूटी

गिरफ्तारी टीम
1.उ०नि० गगनदीप सिंह (थाना भीमताल)
2.का० संजय नेगी (थाना भीमताल)
3.कानि० राहुल सिंह राणा (थाना भीमताल)

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page