उत्तराखण्ड
भावपूर्ण ढंग से बनाई गई गिरदा की 13वीं पुण्यतिथि,,
यू एस सिजवाली भवाली
भवाली जन कवि गिरदा की 13वीं पुण्यतिथि आज भावपूर्ण ठग से बनाई गई इस मौके पर गिरदा से संबंधित पेपर व फोटो की कटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी साथ वक्ताओं ने गिरदा के व्यक्तित्व और उनके साथ जीवन में हुए घटनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि गिरदा का व्यक्तित्व बहुत गहरा है और उनसे उनके जीवन से अनेक लोगों को प्रेरणा मिलती है गिरदा के साथ काफी लंबे तक जुड़े दिनेश उपाध्याय का कहना था गिरजा के अंदर वह बहुमुखी प्रतिभा थी जो भी उनसे मिलता था उनके व्यक्तित्व का कायल हो जाता था संजीव भगत ने गिरदा के से जुड़े अनेक प्रसगो के बारे में बताया निर्मल कांडपाल ने गिरदा का ऐसा बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताया गिरिजा के सहयोगी बृज मोहन जोशी ने कहां की गीता जमीन से जुड़े ऐसे व्यक्तित्व थे जो सहजता से अपनी बात से स्पष्ट रूप से कहने की हिम्मत रखते थे कार्यक्रम का संचालन करते हुए तरुण जोशी ने कहा व्यक्तित्व बहुत कम होता है उत्तराखंड की लड़ाई में जोश भरी आवाज एक नई गति देने का प्रयास किया था जिससे सभी लोग आज भी उतना ही प्रेम करते हैं इस अवसर पर उसके सामने पर लाल सिंह चौहान एंड्रयूज के प्रिंसिपल मार्क मेंडली पार्वती सिंह गंगा सिंह सिजवाली प्रभा कांडपाल सेंट एंड्रयूज व यूए पब्लिक स्कूल के छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे