उत्तराखण्ड
सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानण होया,, …
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून
देहरादून. आज देहरादून में श्री गुरु सिंह सभा देहरादून कमिटी के द्वारा गुरुद्वारा पटेल नगर गुरु हरकृष्ण सहिब गुरूद्वारे से होते हुए सहारनपुर चौक से श्री गुरु सिंह सभा से होते हुए दर्शनी गेट, पल्टन बाजार होते हुए घंटा घर, दर्शन लाल चौक होते हुए बुद्धा पार्क होते हुए गुरुद्वारा नानक निवास पर जा कर समाप्ति कि जाएंगी जहां इक और गुरु नानक स्कूल रेस कोर्स, चखुवाला, खुर्बरा चिल्ड्रन अकादमी गुरु नानक के बच्चे बच्चियों ने भाग लिया वहीँ गतका पार्टी द्वारा प्राचीन युद्ध कौशल को आपने गतका कौशल द्वारा दिखा या गया वहीँ संगत विभिन्न गुरुद्वारों कि सतगुरु नानक प्रगट्या मिटी ढूंड जग चानन होया, व अवल अल्हा नूर उपाया कुदरत के सब बन्दे कि अमृत बाणी से अमृत वर्षा कर चल रहें थे वहीँ बेंड पार्टियां द्वारा कोहि बोले राम राम कोहि खुदाये के स्वर गूंज रहें थे वहीँ नगर कीर्तन में संगत गुरु सहिब कि सुन्दर पालकी से आगे पानी से सफाई कर रही थी वहीँ श्री गुरु ग्रन्थ सहिब कि पालकी के आगे आगे पंज प्यारे चल रहें थे और पूरा देहरादून मानो श्री गुरु नानक देव जी जगत गुरु के प्रकाश पर्व में जहाँ सुन्दर सजावट से सजा था वहीँ गुरुबाणी कि अमृत वर्षा सबको निहाल कर आपनी और आकर्षित कर रही थी इस अवसर पर राजन, गुलजार सिंह गुलयानी, सतनाम सिंह, अमनदीप सिंह, ईश्वर सिंह, देवेंद्र पाल मोंटी, बलजीत सिंह सोनी, परमजीत सिंह सिद्धू, गुरजीन्दर सिंह आनंद समेत संगत उपस्थित रही