Connect with us

उत्तराखण्ड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में SOG/हल्द्वानी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ,,

हलद्वानी धोखे, बेईमानी एवं जालसाजी से जमीन का सौदा मामले में बनभूलपुरा हिंसा में शामिल अब्दुल मलिक की पत्नी सफिया मलिक हुई बरेली से गिरफ्तार

 दिनाॅक-22फरवरी 2024 को वादी श्री गणेश भट्ट सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी द्वारा कम्पनी बाग बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल स्थित लीज भूखण्ड संख्या 368 रकवई 13बी03वि0 वाके की भूमि पर सफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक अब्दुल मलिक पुत्र स्व.अब्दुल रज्जाक, निवासी अब्दुला बिल्डिंग, लाईन नं. 08, हल्द्वानी सहित अन्य कुल 06 के विरूद्व षडयंत्र और कूटरचंना करते हुए मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग  करते हुए भूमि पर अवैध प्लाटिंग,अवैध निर्माण, अवैध हस्तान्तरण करने का कार्य करने तथा उक्त के साथ-साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर राजकीय विभागों एवं  झूठे शपथ पत्रों के आधार पर मा. न्यायालय को गुमराह करने का कार्य किया गया है के आधार पर दिनांक- 22.02.2024 को थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 69/2024 धारा 420/417120 बी भादवि बनाम अब्दुल मलिक आदि पंजीकृत कराया गय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा  के निर्देश पर लगातार नामजद अभियुक्ता सफिया मलिक उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश पर  प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। 
 अभियुक्ता सफिया मलिक मामले में फरार चल रही थी, जिसके विरूद्व मा0 न्यायालय से प्राप्त वारंट में कार्यवाही करते हुए एस0ओ0जी0 एवं पुलिस टीम द्वारा दिनाॅक- 02.04.2024 को ग्राम बिहारीपुर जिला बरेली उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया है जिसे मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम – व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0- संजीत राठौर प्रभारी एसओजी हे0कानि0 ललित कुमार एसओजी – कानि0 महबूब अली थाना बनभूलपुरा
म0कानि0 राजेश्वरी नेगी कोतवाली हल्द्वानी

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page