Connect with us

उत्तराखण्ड

खालसा न्युज़ नेशन के एडिटर अजय सिंह की लखनऊ से विशेष रिपोर्ट,

हिंदुस्तान की मेडिकल इंडस्ट्री में ये बड़े हर्ष का विषय है कि लखनऊ के प्रतिष्ठित डॉ. विवेक कुमार, जिन्हें IADVL ने नामांकित किया है, को पश्चिम, दक्षिण और मध्य एशिया श्रेणी में प्रतिष्ठित ILDS ह्यूमैनिटेरियन डर्मेटोलॉजी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है।

इस उपलब्धि के साथ डॉक्टर विवेक की शान में एक और प्रख्याति जुड़ गई है – और इस बार यह और भी प्रतिष्ठित है क्योंकि इस महीने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, ‘ह्यूमैनिटेरियन डर्मेटोलॉजी अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है। 35 साल के अपने धर्मार्थ कार्यों के लिए नामांकित होने वाले वह भारत के एकमात्र त्वचा रोग विशेषज्ञ हैं।

डॉ. विवेक कुमार की अथक मेहनत और जरूरतमंदों को देखभाल और समर्थन प्रदान करने की उनकी प्रतिबद्धता ने अनगिनत जीवन बदल दिए हैं। विटिलिगो रोगियों के लिए त्वचाविज्ञान की देखभाल को आगे बढ़ाने में उनका असाधारण काम और समुदाय पर उनका गहरा प्रभाव हम सभी के लिए एक अविस्मरणीय उदाहरण है।

डॉ. विवेक कुमार को और उनकी पूरी टीम को खालसा न्यूज़ नेशन की ओर से ढेरों शुभकामनाएं ।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page