Uncategorized
क्रीम पाउडर घिसने कीले ने है मेरे निर्मला हैटिनी कीले ने लेने ने,,
पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के प्रांगण में चल रहे हैं के घुघुतिया त्यार के चौथे दिन भारी ठंड के बावजूद जिस प्रकार से क्षेत्रवासियों ने मेले में पहुंचकर अपने भावनात्मक लगाव का परिचय दिया उससे यह सिद्ध हो चुका है कि संस्था सभी लोगों को एकजुट रखने के प्रयास में सफल रही है और जो सपना संस्थापक अध्यक्ष बलवंत सिंह चुफाल जी ने देखा था वह सफल हो रहा है ।आज दिन भर आसमान में बादल और कोहरा होने के बावजूत कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा परंतु इस सबके बावजूद क्षेत्रवासियों ने आकर बड़े उत्साह के साथ खरीदारी करते हुए मेले का आनंद उठाया।आज की प्रतियोगिताओं में चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें शिशु वर्ग में प्रथम पुरस्कार दिव्यांशी रौतेला द्वितीय प्रज्ञा खोलिया, तृतीय मनीष भट्ट सांत्वना पुरस्कार मानवी शर्मा को मिला बाल वर्ग में प्रथम पुरस्कार हिमानी पाठक ,द्वितीय नवल कांडपाल ,तृतीय निमिषा जोशी सांत्वना आरजू कोहली को मिला, 4 वर्ग में प्रथम पुरस्कार आस्था जोशी द्वितीय निर्विका नेगी तृतीय नंदनी अग्रवाल सांत्वना मेघा मेहरा को मिला युवा वर्ग में प्रथम पुरस्कार मुद्रिका गुरनानी द्वितीय पुरस्कार किस वर्ष तृतीय पुरस्कार नैना सभरवाल सांत्वना पुरस्कार माया बोहरा को मिला। अर्थात प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मंजू धपोला द्वितीय पुरस्कार हरी प्रिया बिष्ट और तृतीय पुरस्कार बचूली देवी जी को मिला इसी क्रम में कुमाऊनी कविता पाठ में प्रथम पुरस्कार कल्पना बिष्ट जूती पुरस्कार उदय जोशी तृतीय पुरस्कार भूमिका जोशी को मिला। सांत्वना पुरस्कार धैर्य जोशी को मिला उधर बालीबाल प्रतियोगिता में यूनिवर्सल स्कूल विजेता टीम रही और उपविजेता टीम सरस्वती एकेडमी रहीस्टार नाइट कलाकारों में सुप्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय ने हाय ककड़ी हिल मा लून पीसो सिल मां और
क्रीम पाउडर घिसने कीले ने है मेरे निर्मला हैटिनी कीले ने लेने ने। सभी को खूब नचाया
साथ ही दूसरे स्टार नाइट में राकेश पनेरू के गीत में झूमे।शाम को मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जोहार समिति श्री भूपेंद्र सिंह पांगती ,जगत सिंह डोबाल, देवेंद्र धर्मसत्तू, रश्मि लमगरिया,रहे।
संचालन महासचिव मुकेश चंद शर्मा ने किया आज कार्यक्रम को सफल बनाने मैं अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर तिवारी पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉक्टर अनिल डब्बू, हुकुम सिंह कुंवर ,हेमंत सिंह बगड़वाल,भुवन जोशी, एन बी गुणवंत, बी डी पाठक, देवेंद्र तोलिया,त्रिलोक बनोली,चंद्र शेखर परगाई,शोभा बिष्ट,नीमा भट्ट,कमल जोशी,रत्ना श्रीवास्तव,मधु सांगुडी,पुष्पा संबल, कल्पना भंडारी,तरुण नेगी,स्मित तिवारी,योगेश अधिकारी , ललित बिष्ट, भगवान चुफाल,गोपाल बिष्ट,बिपिन बिष्ट,कैलाश जोशी, पूरन भंडारी,नीरज जोशी ,रवि राणा ,कमल किशोर,मनोज नेगी,हिमांशु सनवाल, पूरन रूवाली,आदि अनेकों लोग सामिल थे,