उत्तराखण्ड
विश्व विद्यालय से डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त करो और उसके बाद सड़कों में झाड़ू लगाओ प्रतियोगता में प्रतिभाग करो ,
उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी और अशोक लिलैण्ड द्वारा दिये गये फर्जी डिप्लोमा से सरकारी, प्राइवेट संस्थानों में जाब न मिलने के कारण छात्र छात्राओ ने पिछले 28 दिनों से डिप्लोमा की मान्यता, उसमें ट्रेड दर्शाय जाने और बाकि अशोक लिलैण्ड में स्थाई आपरेटर की नियुक्ति को लेकर दिन-रात्रि अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए हैं। शासन-प्रशासन द्वारा उनकी समस्या न सुने जाने के कारण डिप्लोमा करो और सड़को में झाड़ू लगाओ प्रतियोगिता अभियान चलाया गया। झाड़ू लगाने वालों को पूर्व दर्जा मन्त्री हरीश पनेरू का समर्थन मिला झाड़ू लगाने वाले छात्र भरत नेगी राकेश पांडेय , प्रहलाद सिंह, इन्दर सिंह, दीपक गुप्ता, अमन राठौर हरीश सिंह, दर्शन सिंह, दीपक पंगडिया, आदि लोग है