Connect with us

उत्तराखण्ड

एचएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व कुलपति को मानद उपाधि से नवाजा जाएगा,



-उतराखण्ड मुक्त, विश्वविद्यालय का नवम दीक्षांत समारोह 4 जनवरी को इस बार शिक्षा सब 2023-24 के 17101 विद्याथियों को प्रदान की जायेगी डिग्री,,

हल्द्वानी। उतराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में 4 जनवरी को नवम दीक्षांत समारोह का आयोजन। किया जा रहा है। इस, बार शिक्षा सब 2023-24 के 17101 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। जायेगी। साथ ही विश्व विद्यालय द्वारा इस अवसर पर एचएन बहगणा मेडिकल कालेज के पूर्व बहुगुणा कुलपति डा. हेम चन्द्र को डी. लिट. की मानद उपाधि से नवाजा जायेगा। विश्व विद्यालय परिसर में 4 जनवरी को 2025 को प्रात; 11 बजे से आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्यअतिथि महामहिम राज्यपाल व कुलाधिपति ले.ज. (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह द्वारा विभिन्न विषयों के 17088 डिग्री धारकों व 13 पीएचडी के (कुल-17101) छात्रों की डिग्री अनुमोदित की जाएंगी। महामहिम द्वारा विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालयं स्वर्ण पदक व पायोंजिक पदक भी प्रवान किये जायेंगे। इस संबंध में कुलपति प्रॉ. ओपीएस नेगी ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय में आयोजित पन्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इस बार विश्व विद्यालय द्वारा हेमवतीनंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के पर् कुलपति डा. हेम चन्द्र को समांज में किये गए उनके उत्कृषठ योगदान के लिए उत्राखण्ड मुक्त। विश्व विद्यालय द्वारा डी.लिट. की उपाधि से अलंकुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविदयालय निरंतर प्रगति के मार् पर अग्रसर है। शीघ्र ही विश्वविद्यालय को 12बी की मान्यता प्रदान हो जायेगी और यूओयू को पूर्ण िश्वविद्यालय का दजीं प्राप्त हो जायेगा। इसकें। लिए यूजीसी की टीम द्वारा बीते दिनों विश्वविद्यालय का वर्चुंअल विजिट .पूर्ण कर लिया गया है। वार्ती में कुलपति प्रो. नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गंत विश्वविद्यालय भारतीय ज्ञान परंपरा में पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा भी विश्वविद्यालय विभिन्न नये पाठ्यक्रम शुरू कर विद्या्थियों को लाभ प्रदान कर रहा हैं और उच्च शिक्षा से वंचित हर शिक्षार्थी तक पहुंच रहा है। इसके लिए देश व विदेशों के प्रमुख विश्वविद्यालयं से एमओयू भी किया गया : उन्होने बताया कि समारोह को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गयी है।।उन्होंने वताया कि कार्यक्रम से पर् आज तीन जनवरी 2025 को रिहसल के साथ सायं में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए विश्विद्यालय परिवार के सभी लोग पूरी तरह जुटै हुए है। पनकार वारती के दौरान कुलसचिव डा. खेमराज भट्ट ने बताया कि समारोह में विद्यार्थियों व अतिथियों के लिए सभी व्यवसाय पूर्ण कर ली गयी है;, उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अगर कोई समस्या आती भी है तो उनकी समस्या के समाधान के लिए अलग- अलग काउंटर बनाये गये है। ताकि उन्हें कोई परेशानी न उठानी पड़े।,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page