उत्तराखण्ड
कांग्रेस ने भरी हुंकार और जीता लोगों का दिल, कई भाजपा समर्थकों ने भी की तारीफ़ और जिताने का किया वादा,,
अजय सिंह देहरादून
देहरादून,,कांग्रेस पार्टी से पार्षद प्रत्याशी पायल अरोड़ा ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की । वार्ड 41 इंदिरापुरम से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पायल अरोड़ा बहल ने अपने वार्ड में जन सम्पर्क कर क्षेत्र के निवासियों के साथ मीटिंग कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पायल अरोड़ा बहल ने क्षेत्रवासियों को पूर्व पार्षद द्वारा क्षेत्र के प्रति उदासीनता के विषय में अवगत कराया।
उन्होंने कहा पूर्व में वार्ड स्तर पर कोई भी कार्य तय सीमा में नहीं हुआ,सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमराई हुई थी। उन्होंने कहा क्षेत्र की वार्ड 41 की जनता स्वयं साक्षी हैं बिजली, पानी, सड़कों की दुर्दशा के विगत दस बारह साल में पुरानी बनी सड़कों के गड्ढे तक नहीं भरे गए, आपके प्रतिनिधि आपसे इतने दूर हो गए कि आप उन तक अपनी समस्या नहीं पहुंचा सकते। वो आपका फोन नहीं उठाते। यदि आप किसी प्रकार अपनी बात पहुंचा भी दो तो उसपर कोई कार्यवाही नहीं होती।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने भी प्रदेश की मौजूदा सरकार और पूर्व मेयर पर निशाना साधा उन्होंने कहा देहरादून की जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार पर भरोसा करके देख लिया है। किस प्रकार वो भ्रष्टाचार में लिप्त थे,जनहित की बात करने वाले कैसे अपना हित देख कर काम करते है।
देहरादून नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो रखी है। उन्होंने कहा हमारा राज्य आन्दोलन की देन है हमारे राज्य को आन्दोलनकारी विचारधार की आवश्कता है। उन्होंने कहा भाई वीरेन्द्र पोखरियाल एक राज्य आन्दोलनकारी है जोकि कांग्रेस पार्टी से देहरादून नगर निगम के मेयर प्रत्याशी है। उन्हें और अपने वार्डो से कांग्रेस प्रत्याशी पार्षदों को जीता कर नगर निगम भेजना है। तभी हम सबका सपनो का सुन्दर दून बन पायेगा।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव ट्विंकल अरोड़ा,प्रदेश सोशल मीडिया सचिव विकास नेगी,नीरज अग्रवाल,डॉ श्रद्धा राजवंशी,आर के सिंघल,अजय सिंह,अशोक भसीन, संजय पाठक,कपिल त्यागी ,मिलन गोयल,निशा चौधरी,अंजू सिंघल,संदीप आनंद,पूनम पाल ,दिव्या अरोड़ा के साथ अन्य कांग्रेसी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।