Connect with us

उत्तराखण्ड

विश्व हिन्दू परिषद द्वारा हिन्दू समाज के स्वाभिमान को लेकर लगातार पिछले 60 वर्षो से कार्य कर रहा है -अलोक सिन्हा,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,,
देहरादून. आज चखुवाला के श्री राम मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद के 60 वे स्थापना दिवस मनाया गया इस बैठक की अध्यक्षता श्रीमान अलोक सिन्हा जिलाध्यक्ष व विभाग प्रमुख द्वारा करते हुए कहाँ कि 1960 में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापनाजन्म अस्टमी के अवसर पर की गईं लगातार 60 वर्षों से हिन्दू समाज के स्वभिमान व अधिकारों को लेकर कार्य कर रही है चाहें श्री राम जन्म भूमि को लेकर आंदोलन हो, या अमरनाथ श्रइन बोर्ड को लेकर आंदोलन हो, या श्री राम सेतुः को लेकर आंदोलन रहा हो उसमें सदैव मुखर हो कर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के रूप में भी कार्य किया है और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा साधु संतो के आशीर्वाद को लेकर ही विश्व हिन्दू परिषद का ना केवल गठन किया गया अपितु हर आंदोलन में संतो का आशीर्वाद लेकर भाग लिया विश्व हिन्दू परिषद द्वारा 97000 सेवा कार्य किये जा रहें है, चाहें अनाथालय हो, विद्यालय, सिलाई मशीन सिकलाई केंद्र के रूप में सेवा कार्य कर रही है, समाज जागरण का कार्य विश्व हिन्दू परिषद द्वारा किया जा रहा है आज क्षेत्र वाद को कुछ लोग आपना धयाय बना रहें है जो की उचित नहीं है राष्ट्र वाद हमारे लिये सर्व प्रथम होना चाहिए लव जिहाद हो, या धर्म परिवर्तन के कार्य हो उन पर रोक लगाने का कार्य विश्व हिन्दू परिषद संगठन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है वहीं इस अवसर पर श्याम शर्मा मदरी मंत्री, हरीश कोहली उपाध्यक्ष, संदीप बहु गुणा, रवि शर्मा, मदन गोपाल विशाल सुद कुलदीप सिंह ललकार, दीपक धीमान, मनोज धीमान, अमित वर्मा आदि मौजूद रहें


Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page