Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने गुरुद्वारा रीठा साहिब के दर्शन किए एवम जन समस्याओं को भी सुना,,

चंपावत ।,,जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने रीठा साहिब गुरुद्वारा का दर्शन किया तथा क्षेत्र की जन समस्याएं सुनी इस मौके पर रीठा साहब की जनसमस्या से भी अवगत कराया गया साथ ही उन्होंने नदिया नदी में झूला पुल निर्माण सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी , पीएमजीसी रोड के कार्यों का भी निरीक्षण किया जिस पर उन्होने कहा कि गुणवंता पर ध्यान दिया जाए ताकि भविष्य में कोई अनहोनी से बचा जा सके,उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य किए समयावधि पर पूर्ण किए जाए एवम परवा धरसन गोल डंडा साहब मैं अति शीघ्र ही मोटर रोड का निर्माण किया जाएगा और परिवार से कला गांव तक भी रोड निर्माण का कार्य किया जाएगा इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक की और से सिरोपाव स्वरूप भेंट किया गया तथा गुरुद्वारा से मार्केट तक का रास्ता मोटर मार्ग ठीक किए जाने का भी प्रस्ताव दिया गया है इस मौके पर क्षेत्रीय पैरा लीगल वॉलिंटियर्स हयात राम आर्य ने क्षेत्र के बारे में मूलभूत सुविधाओं से वन जीत के बारे में भी अवगत कराया तथा क्षेत्र में अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया इस मौके पर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे साथ ही जिला अधिकारी न सिद्ध नर्सिंग के भी मंदिर के दर्शन किए वहां भी लोगों की समस्याएं सुनी,,,


More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page