Connect with us

उत्तराखण्ड

उमेश चंद्र जोशी सीनियर फोरमैन पद पर पदोन्नत


देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (तकनीकी) दीपक जैन ने रुद्रपुर डिपो में जूनियर फोरमैन पद पर तैनात उमेश चंद्र जोशी को सीनियर फोरमैन पद पर पदोन्नत किया है।
जारी आदेश में कहा है कि उमेश चन्द जोशी जूनियर फोरमैन रुद्रपुर डिपो को सीनियर फोरमैन ग्रेड।। के पद पर प्रोन्नति हेतु, चयन समिति द्वारा उपयुक्त पाये जाने पर, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से वेतन मैट्रिक लेवल-5 (वेतनमान 5200-20200, ग्रेडपे-2800) से वेतन मैट्रिक्स लेवल-6 (वेतनमान 9300-34800, ग्रेड पे-4200) एवं समय-समय पर दिये जाने वाले अन्य भत्तों सहित प्रोन्नत कर रूद्रपुर डिपो में तैनात किया जाता है।

उक्त कार्मिक की सीनियर फोरमैन ग्रेड ।। के पद पर प्रोन्नति उत्तराखण्ड परिवहन निगम कर्मचारी (अधिकारियों से भिन्न) सेवा नियमावली-2015 के अन्तर्गत बनाये गये नियमों के अधीन होगी। सीनियर फोरमैन ग्रेड ।। के पद पर उक्त कार्मिक एक वर्ष तक परिवीक्षा अवधि में रहेंगे जिसे यथा

नियमानुसार बढ़ाया भी जा सकता है। परिवीक्षा अवधि में इनकी सेवायें सन्तोषजनक न पाये जाने पर बिना किसी पूर्व सूचना के निम्न पद पर प्रत्यावर्तित किया जा सकता है। साथ ही यदि किसी समय जूनियर फोरमैन संवर्ग की ज्येष्ठता में कोई परिवर्तन होने से इनकी स्थिति प्रभावित होती है तो भी इन्हें पूर्व पद पर प्रत्यावर्तित किया जा सकता है।

उपरोक्त प्रोन्नत कर्मचारी अपने प्रोन्नति पद पर तत्काल कार्यग्रहण करना सुनिश्चित करें। दिनांक 28 दिसम्बर 2023 तक कार्यभार ग्रहण न करने पर सम्बन्धित कार्मिक की प्रोन्नति स्वतः निरस्त समझी जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page