Connect with us

उत्तराखण्ड

श्रद्धालुओं पर पथराव करने पर विश्व हिंदू परिषद ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

खटीमा में दिनांक 30/03/2024 को गैर हिन्दू(असमाजिक तत्वों) द्वारा खटीमा मस्जिद से पूर्णागिरी माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुवो की यात्रा पर पथराव किया जिसमें कई श्रद्धालुवो को गंभीर चोट भी आई है और यात्रा पर बाधा डालने का भी प्रयत्न किया गया।जिसके संदर्भ में आज दिनांक 01/04/2023 को विश्व हिंदू परिषद द्वारा महामहिम राज्यपाल जी को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन दिया गया और इस विषय को संज्ञान में लेते हुए सक्त से सक्त करवाही करने की मांग की और उनके द्वारा यह भी कहा गया की अगर पूर्व में अगर ऐसी घटना पर करवाही हुई है तो उसे सार्वजनिक करे। मौके पर जिला उपाध्यक्ष पियूष उपाध्याय,जिला सह मंत्री गिरीश पांडे,जिला गौ रक्षा प्रमुख नीरज मिश्रा,जिला सह संयोजक बजरंग दल अंकित पाल,नगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल,नगर मंत्री विविन कांडपाल,नगर सह मंत्री दीपक पाण्डेय,सोनू बेलवाल,मयूर मेहरा,अमित कुमार,रोहित कुमार,कमल पाल,बृजपाल नेगी,संजीव कुमार, रोहित पलड़िया,अनिल पाल, रामू गुप्ता,राजू,विश्वजीत,अमृत,योगेश,मोहित,प्रदीप,संजय,रामवीर,शिवम,चंदन आदि लोग मोजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page