Connect with us

उत्तराखण्ड

सम्भागीय परिवहन द्वारा दो दिवसीय विशेष चैंकिंग अभियान में 215 वाहनों के चालान, 09 वाहन सीज,,

सम्भागीय परिवहन जनपद नैनीताल में मोटरयान अधिनियम 1988 एवं सपठित केन्द्रीय मोटरयान नियमावली 1989 एवं उत्तराखण्ड कराधान अधिनियम 2003 के विभिन्न नियमों के उल्लंघन में संचालित वाहनों के विरुद्ध दिनांक 03.11.2023 से 04.11.2023 तक कुल 08 प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान संचालित करते हुये 215 वाहनों के चालान एवं 09 वाहनों को सीज किया गया। जिसमें वाहनों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 49 भारवाहनों, 42 दो पहिया वाहन, 29 ऑटो / ई-रिक्शा, 03 बसें एवं अन्य 64 वाहनों के चालान किये गये तथा 09 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया, अभियान के दौरान 27 ओवरस्पीडिंग, 24 ओवरलोड यात्री वाहन, 08 ओवरलोड भारवाहन के चालान किये गये, 19 वाहन बिना फिटनेस, 15 बिना परमिट 37 बिना लाईसेन्स, 31 बिना टैक्स, 24 बिना बीमा, 51 बिना हेल्मेट, 27 बिना सीटबेल्ट, 04 ट्रिपल राईडिंग, 04 माबाईल का प्रयोग सहित 43 अन्य अभियोगों में चालान किये गये।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page