Connect with us

उत्तराखण्ड

भारतीय सविधान के विपरीत जाकर अपनी ई डी बना रहे ,,पवन जाटव

नैनीताल में रह रहे मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं और इनके आधार कार्ड मूल रूप से भारत के बनाए गए हैं सामाज सेवी पवन जाटव ने कहा है कि ये हाल है नेपालियों का ये भारतीय सविधान के विपरीत जाकर अपना ID बना रहे है जबकि सिटीजन एक्ट भारत के अनुसार उन्ही लोगो को भारत की नागरिकता मिलेगी जो भारत का हो या उसका माता या पिता मे से एक भारत का हो इस व्यक्ति का कहना है की 100 से 150 लोग ऐसे है नैनीताल मे जो भारत की सुरक्षा के लिये चिंता का विषय है लेकिन नेपाली इस गल्त फैमी मे है की कुछ चिल्लढ़ नेताओं की आढ़ मे जांच से बच जाएंगे जांच कैसे होती है पता चलेगा इसके लिये माननीय उच्च नयालय भी जाना पड़ा तो जाया जाएगा ऐसे लोगो के खिलाफ अगर कार्यवाही नहीं हुई तो कुछ लोगो की जानकारी पुलिस को भी दीं है देखना ये है पुलिस क्या करती है उसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी इधर समाज सेवी पवन जाटव ने बताया कि वर्तमान समय में आधार कार्ड बनना बहुत मुश्किल है तमाम तरह के दस्तावेज चाहिए होते हैं लेकिन इन नेपाल रूप के रहने वालो को किस आधार पर इनके आधार कार्ड बनाए गए इस सवालिया निशान पैदा करता है इन प्रवासियों का अगल से ही पहचान पत्र जारी होता है और इन लोगो ने भारत की नागरिकता कैसे ली है

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page